पाकिस्तानी मंत्री का आरोप, कहा- BCCI के कहने पर पाकिस्तान नहीं आना चाहते श्रीलंका के खिलाड़ी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पिछले आतंकी हमले को भूलते हुए पाकिस्तान में वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए हामी भर दी थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि श्रीलंका के लगभग 10 खिलाड़ी पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है। जहां श्रीलंका के कई खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान न जाने की बात कही। वहीं पाकिस्तान के विज्ञान एवम् प्रद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन ने इसके पीछे BCCI का हाथ बताया। जानिए क्या है पूरी खबर।
लसिथ मलिंगा, करुणारत्ने और मैथ्यूज जैसे कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से किया इंकार
श्रीलंका के कई खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि, श्रीलंका के खेल मंत्री हेरिन फनार्डो ने दावा किया है कि वह खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें समझाएंगे कि पाकिस्तान में उन्हें पूरी सुरक्षा मिलेगी। बता दें कि दिमुथ करुणारत्ने, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल और दिनेश चंदीमल ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है।
श्रीलंका के खिलाड़ियों के पाकिस्तान न आने के फैसले के पीछे भारत का हाथ- पाकिस्तानी मंत्री
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाड़ियों के पाकिस्तान न जाने के फैसले के पीछे पाकिस्तान के विज्ञान एवम् प्रद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का हाथ बताया है। फवाद ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे कुछ स्पोर्ट्स कमेंटेटर ने बताया कि भारत ने श्रीलंका के खिलाड़ियों को धमकाया है कि अगर वो पाकिस्तान खेलने गए तो उन्हें इंडियन प्रीमीयर लीग यानी IPL में नहीं खिलाया जाएगा। ये भारत की बहुत ही गंदी चाल है।"
पाकिस्तानी मंत्री फवाद हुसैन का ट्वीट
क्या इस कारण पाकिस्तान जाने से मना कर रहे हैं श्रीलंका के खिलाड़ी?
पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में श्रीलंका के कई खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो गए थे। इसके बाद दुनियाभर की क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। वहीं लंबे वक्त बाद जब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया, तो वहां भी स्टेडियम के बाहर बॉम्ब ब्लास्ट हो गया था। जिसके बाद से किसी भी देश ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।
2009 से UAE में अपने घरेलू मैच खेल रही है पाकिस्तान
बता दें कि 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान जाने के लिए सभी देशों की क्रिकेट टीमों ने मना कर दिया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान अपने घरेलू मैच UAE में खेल रहा है। पाकिस्तान की घरेलू लीग PSL भी शुरुआत में UAE में खेली गई थी। लेकिन जब पाकिस्तान ने उसे अपने घर में कराने की बात कही, तो कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में PSL खेलने से भी मना किया था।
इसी महीने के अंत में शुरु होगा श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा
बता दें कि श्रीलंका को अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के मैच पहला वनडे- 27 सितंबर (कराची) दूसरा वनडे- 29 सितंबर (कराची) तीसरा वनडे- 2 अक्टूबर (कराची) टी-20 सीरीज के मैच पहला टी-20- 5 अक्टूबर (लाहौर) दूसरा टी-20- 7 अक्टूबर (लाहौर) तीसरा टी-20- 9 अक्टूबर (लाहौर)
इस खबर को शेयर करें