चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बने कई अहम रिकॉर्ड्स, आंकड़ों के साथ जानिए
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम की रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 4 विकेट से जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो गया।
यह भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब था और कुल मिलाकर 7वीं ICC ट्रॉफी थी।
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी पांचों मैच जीते और अजेय रही।
इस टूर्नामेंट में कई उल्लेखनीय रिकॉर्ड भी बने हैं। आइए आंकड़ों के साथ उन सभी पर नजर डाल लेते हैं।
रन
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे रचिन रविंद्र
टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र 263 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे। भारत के श्रेयस अय्यर 243 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के बेन डकेट (227) और जो रूट (225) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इसी तरह विराट कोहली (218) शीर्ष पांच में शामिल हैं।
इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डेर डुसेन ने इस इवेंट में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर किए। उन्होंने 3 बार यह कारनामा किया।
रिकॉर्ड
टूर्नामेंट में ये बने अन्य बल्लेबाजी रिकॉर्ड
टूर्नामेंट में कुल 14 शतक लगे, लेकिन कीवी बल्लेबाज रचिन ही 2 बार इस आंकड़े को छू सके। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के किसी भी संस्करण में इससे ज्यादा शतक नहीं लगे थे।
बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन की पारी खेलकर चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया, लेकिन अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने जल्दी ही उसे तोड़ दिया।
उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 177 रन की पारी खेली थी।
चौके
किसने लगाए सर्वाधिक चौके?
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के लगाए, जिनमें से प्रत्येक ने 8 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।
रचिन (29) ने सबसे ज्यादा चौके लगाए। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर (139.08) की कम से कम 100 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट रही।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की औसत इस मामले में सबसे अधिक (140) की रही।
गेंदबाजी
सबसे ज्यादा विकेट किसने चटकाए?
टूर्नामेंट में कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने अंतिम मैच नहीं खेलने के बावजूद 16.70 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किए।
भारत के वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी 9-9 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। हेनरी के साथी मिशेल सेंटनर ने भी 9 विकेट लेने में सफल रहे।
न्यूजीलैंड के ही माइकल ब्रेसवेल 8 विकेट के साथ शीर्ष 5 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए 5 विकेट हॉल
टूर्नामेंट में 5 विकेट लेने वाले 4 गेंदबाजों में से 3 फाइनल मैच का हिस्सा रहे। चक्रवर्ती (5/42 बनाम न्यूजीलैंड, लीग चरण), हेनरी (5/42 बनाम भारत, लीग चरण), शमी (5/53 बनाम बांग्लादेश) और अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई (5/58 बनाम इंग्लैंड) यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं।
टूर्नामेंट में कम से कम 6 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चक्रवर्ती (15.11) और हेनरी (16.70) की औसत ही 20 से कम रही है।
जानकारी
सबसे अच्छी इकॉनमी रेट किसकी रही?
टूर्नामेंट में 2 गेंदबाज़ों ने चार से कम इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। पाकिस्तान के अबरार अहमद (3.75) और हर्षित राणा (3.98) ऐसा करने में सफल रहे। उमरजई (17.86) और हेनरी (18.80) ही 20 से कम गेंदबाजी स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाज रहे।
स्कोर
सर्वोच्च और न्यूनतम टीम स्कोर
न्यूजीलैंड (362/6 बनाम दक्षिण अफ्रीका), ऑस्ट्रेलिया (356/5 बनाम इंग्लैंड) और इंग्लैंड (351/8 बनाम ऑस्ट्रेलिया) टूर्नामेंट में 350 से अधिक का टीम स्कोर बनाने वाली एकमात्र टीमें थीं।
इस बीच, इंग्लैंड (179/10 बनाम दक्षिण अफ्रीका) एकमात्र टीम थी, जो 200 से कम के स्कोर पर ही ऑलआउट हुई।
सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केन विलियमसन और रचिन की 164 रन की साझेदारी टूर्नामेंट की सबसे बड़ी साझेदारी बनकर सामने आई।
जानकारी
टूर्नामेंट में किसने पकड़े सर्वाधिक कैच?
कोहली और विलियमसन ने सर्वाधिक 7-7 कैच लपके। कोई भी अन्य फील्डर 6 कैच भी नहीं पकड़ सका। राहुल (6) ने विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शिकार किए। न्यूजीलैंड के टॉम लेथम (4) 3 से अधिक शिकार वाले विकेटकीपर रहे।