पेरिस ओलंपिक 2024 से 2 पदक लेकर लौटीं मनु भाकर का दिल्ली में ढोल-नगाड़ों से स्वागत
पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी से 2 कांस्य पदक जीतकर भारत लौटीं मनु भाकर का दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान उनके कोच जसपाल राणा भी थे। उनका स्वागत करने के लिए भाकर के प्रशंसक और खेल मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे। पदक विजेता और उनके कोच दोनों खुले वाहन में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे। भाकर ने मीडिया से कहा कि उन्हें प्रशंसकों की भीड़ देखकर अच्छा लगा।
मनु ने निशानेबाजी में जीता 2 पदक
मनु ने 28 जुलाई को भारत के लिए पहला पदक जीता था। 22 वर्षीय महिला निशानेबाज 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में तीसरे स्थान पर रही थीं। इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के मिश्रित खेलों में उन्होंने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ भी कांस्य पदक अपने नाम किया था। भाकर 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे पायदान पर रहीं और पदक से चूक गईं। वह एक ओलंपिक में 2 पदक जीतने वालीं पहली भारतीय हैं।