मनोज तिवारी का गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप, कहा- सौरव गांगुली का भी कर चुके अपमान
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की अदावत किसी से छिपी नहीं है।
दोनों के बीच साल 2015 से ही अनबन रही है। अब तिवारी ने एक बार फिर से गंभीर पर निशाना साधते हुए उनकी कोचिंग और स्वभाव की आलोचना की है।
उन्होंने गंभीर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का भी अपमान करने का आरोप लगाया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
बयान
तिवारी ने क्या दिया बयान?
तिवारी ने द लल्लनटॉप से कहा, "जब सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) में शामिल हुए थे तब मुझसे विवाद के दौरान गंभीर बहुत बकवास बोल रहे थे। उन्होंने कहा था कि वह (गांगुली) अपना जैक लगाकर आ गया। तू भी उसके पीछे आ गया? जब मैंने दादा को बताया तो उन्होंने कहा 'ठीक है'। अब भी गंभीर को गुस्सा आ रहा है। उस दिन के बाद से हमारे बात करने या मिलने की संभी संभावना खत्म हो गई।"
आरोप
तिवारी ने गंभीर पर लगाया धमकी देने के आरोप
तिवारी ने कहा, "गंभीर ने जानबूझकर मैच में देरी करने की आशंका के साथ मुझसे गाली-गलौच करना शुरू कर दिया था। मैंने उनसे पूछा कि आप इस तरह क्यों बोल रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि शाम को मिलो, तुम्हारी पिटाई करूंगा। मैने भी कह दिया कि शाम को क्यों, चलो अभी करते हैं। किसी भी खिलाड़ी ने मुझसे इस तरह से बात नहीं की। वहां मौजूद सभी मीडियाकर्मियों ने उनके मुंह से निकली सभी बातें सुनीं थी।"