
कल कर्नाटक को जिताई मुश्ताक अली ट्रॉफी, आज शादी करने जा रहे मनीष पाण्डेय
क्या है खबर?
क्रिकेटर्स का जीवन काफी मुश्किल रहता है और उन्हें परिवार के साथ समय बिताने के लिए काफी कम समय मिल पाता है।
कई बार देखा गया है कि खिलाड़ी अपने परिवार की अहम चीजों को किनारे पर रखकर अपनी टीम के लिए मुकाबला खेलते हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ भारतीय क्रिकेटर मनीष पाण्डेय के साथ भी। पाण्डेय कल रात मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे थे और आज उनकी शादी है।
मामला
मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल जीतने के बाद देर रात मुंबई के लिए निकले पाण्डेय
मनीष पाण्डेय आज मुंबई में भारतीय अभिनेत्री आश्रिता शेट्टी के साथ विवाह करेंगे।
बीती रात वह सूरत में थे और उन्होंने कर्नाटक को लगातार दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने में मदद की।
यह वाकई में गजब है कि शादी से एक रात पहले पाण्डेय तैयारियां करने की बजाय क्रिकेट के मैदान में शॉट्स लगा रहे थे।
पाण्डेय अपनी इस लगन के कारण इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
परिचय
दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री हैं आश्रिता
पाण्डेय की शादी दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री आश्रिता के साथ हो रही है।
आश्रिता ने 2010 में क्लीन एंड क्लियर फेशवॉश का कॉन्टेस्ट जीता था और फिर उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली थी।
शुरुआत में कुछ खास नहीं कर पाने वाली आश्रिता ने 'इंद्रजीत', 'ओरू कनियूम मूनू कालावानीकलुम' और 'उढायम NH4' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
फिल्मों में आने से पहले वह टीवी एड में काम करती थीं।
फाइनल
पाण्डेय ने फाइनल में खेली कप्तानी पारी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक के सामने तमिलनाडु की चुनौती थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने पावरप्ले में 39 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद कप्तान पाण्डेय ने एक छोर संभालते हुए 45 गेंदों में नाबाद 60 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 180 के स्कोर तक पहुंचाया।
अंतिम गेंद तक पहुंचे मुकाबले को कर्नाटक ने एक रन से जीतकर खिताब अपने नाम किया।
चलन
बढ़ रहा है क्रिकेटर्स और एक्ट्रेस के बीच शादियों का चलन
ऐसा नहीं है कि पाण्डेय किसी अभिनेत्री से शादी करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर्स ने अभिनेत्रियों के साथ सात फेरे लिए हैं।
हालांकि, पिछले 5-6 सालों की बात करें तो इसका चलन बढ़ रहा है।
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गीता बसरा, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने सागरिका घाट्गे और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा ने शादी की है।