अगली खबर

रणजी ट्रॉफी: 100वें फर्स्ट-क्लास मैच में मनीष पांडे ने लगाया धुंआधार दोहरा शतक
लेखन
नीरज पाण्डेय
Dec 28, 2022
03:32 pm
क्या है खबर?
कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे ने गोवा के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा। अपना 100वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेल रहे पांडे ने 183 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने 208 रनों की पारी में 14 चौके और 11 छक्के जड़े।
पांडे ने अपना शतक 121 गेंदों में पूरा किया था। इस पारी के दौरान पांडे ने फर्स्ट-क्लास में अपने 7,000 रन और 800 चौके भी पूरे किए हैं।
रणजी सीजन
रणजी सीजन में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए थे पांडे
रणजी के पहले दो मैचों में खेली तीन पारियों में पांडे ने 10, 23 और 45 के स्कोर बनाए थे। इसके बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.4 करोड़ रूपये में अपने साथ जोड़ा था।
अब पांडे ने ये धुंआधार पारी खेलते हुए दिखा दिया है कि वह किस स्तर के बल्लेबाज हैं।
कर्नाटक ने पहली पारी 603/7 के बड़े स्कोर पर घोषित की।