Page Loader
एशियाई खेल, टेबल टेनिस: मनिका बत्रा एकल स्पर्धा के क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं
मनिका बत्रा ने रचा इतिहास (तस्वीर: एक्स/@manikabatra_TT)

एशियाई खेल, टेबल टेनिस: मनिका बत्रा एकल स्पर्धा के क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं

Sep 29, 2023
11:35 am

क्या है खबर?

भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने 19वें एशियाई खेल के छठे दिन महिला एकल राउंड 16 में थाईलैंड की सुथासिनी सॉवेटाबुट के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की। 2 बार की राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय एकल खिलाड़ी बनीं। 28 वर्षीय पैडलर सेमीफाइनल में जगह बनाने और हांग्जो में एक सुनिश्चित पदक के लिए चीन के वांग यिडी से भिड़ेंगे।

प्रदर्शन

शरथ कमल और साथियान को मिली हार

पुरुष युगल राउंड 16 में शरथ कमल और साथियान ज्ञानसेकरन को चीन के फैन ज़ेंडॉन्ग और वांग चुकिन के खिलाफ 11-5, 11-4, 11-7 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर मानुष उत्पलभाई शाह और मानव विकास ठक्कर ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में सिंगापुर के यू एन कोएन पैंग और इजाक क्वेक योंग के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की। पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला शीर्ष वरीय वूजिन जांग और जोंगहून लिम से होगा।

ट्विटर पोस्ट

मनिका बत्रा ने रचा इतिहास