महिला बिग बैश लीग: सिडनी थंडर्स ने किया स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को साइन
आगामी महिला बिग बैश लीग (WBBL) के लिए सिडनी थंडर्स ने भारतीय महिला क्रिकेटर्स स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को साइन किया है। इन दोनों खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया गया है। इंग्लैंड की हीदर नाइट और टैमी बीअमाउंट आगामी सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी और इसी कारण भारतीय क्रिकेटर्स को मौका दिया गया है। फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं।
पहली बार WBBL में खेलती दिखेंगी दीप्ति
दीप्ति पहली बार महिला बिग बैश में खेलती नजर आएंगी। गौरतलब है कि हाल ही में खेले गए द हंड्रेड के पहले सीजन में दीप्ति ने लंदन स्प्रिट के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में केवल 5.26 की इकॉनमी के साथ 10 विकेट हासिल किए थे। 24 साल की ऑलराउंडर खिलाड़ी के नाम 21.26 की औसत के साथ 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं। दीप्ति सिडनी थंडर्स के अपनी उपस्थिति को महसूस कराना चाहेंगी।
ब्रिसबेन हीट के लिए WBBL खेल चुकी हैं मंधाना
मंधाना इससे पहले ब्रिसबेन हीट के लिए महिला बिग बैश लीग में खेल चुकी हैं। दो सीजन में उन्होंने 19.38 की औसत के साथ 23 पारियों में 407 रन बनाए हैं। बिग बैश में मंधाना ने 69 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ कुल दो अर्धशतक लगाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक-रेट 129.62 का रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 26.04 की औसत के साथ 1,901 रन बनाए हैं।
टूर्नामेंट में खेलने को लेकर उत्सुक हैं दीप्ति
दीप्ति ने कहा है कि करियर में आगे बढ़ते हुए WBBL का अनुभव उनके काफी काम आने वाला है और वह टूर्नामेंट में पहली बार जाने को लेकर काफी उत्सुक हैं। उन्होंने आगे कहा, "पहले भी मुझे टूर्नामेंट में खेलने का ऑफर मिला था, लेकिन उस समय हमारी अंतरराष्ट्रीय सीरीज होने के कारण मैं इसमें हिस्सा नहीं ले सकी थी।" दीप्ति जैसी ऑलराउंडर सिडनी के लिए काफी अहम हो सकती हैं।
सिडनी थंडर के कोच ने की दोनों खिलाड़ियों की तारीफ
सिडनी थंडर के कोच ट्रेवर ग्रिफिन ने दीप्ति की सराहना करते हुए उन्हें स्टार बताया है। ग्रिफिन ने कहा कि दीप्ति बल्ले के साथ अच्छा काम करने के अलावा पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी भी कर सकती हैं। उन्हें यह भी लगता है कि मंधाना मौके का फायदा उठाना जानती हैं और वह अपने खेल को काफी सिंपल रखती हैं। मंधाना को पहले के अनुभव का भी लाभ मिलेगा।