Page Loader
प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने मैनेजर होज़े मोरीनियो को हटाया

प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने मैनेजर होज़े मोरीनियो को हटाया

लेखन Neeraj Pandey
Dec 18, 2018
07:10 pm

क्या है खबर?

दिग्गज प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने घोषणा की है कि उनके मैनेजर होज़े मोरीनियो ने तत्काल प्रभाव से क्लब छोड़ दिया है। क्लब ने साथ ही मोरीनियो को क्लब के साथ किए गए कामों के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी है। मोरनियो के जाने के बाद क्लब सीजन के अंत तक के लिए एक अंतरिम कोच की नियुक्ति करेगा। इसके अलावा क्लब फुलटाइम मैनेजर की खोज भी करेगा।

ट्विटर पोस्ट

ट्वीट करके क्लब ने दी जानकारी

यूनाइटेड

2016 में यूनाइटेड आए थे मोरीनियो

चेल्सी द्वारा 2015 में सैक किए जाने के बाद मोरीनियो ने 27 मई, 2016 को मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। मोरीनियो के कॉन्ट्रैक्ट में 2020 तक रुकने का भी विकल्प था। प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन लिस्टर सिटी को हराकर मोरीनियो ने क्लब के लिए पहला खिताब जीता था। यूनाइटेड को FA कम्युनिटी शील्ड जिताकर शानदार शुरूआत करने वाले मोरीनियो ने प्रीमियर लीग की शुरुआत भी जीत के साथ की थी।

मोरीनियो

टीम के लगातार खराब प्रदर्शन से दबाव में थे मोरीनियो

वर्तमान सीजन में यूनाइटेड का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और टीम ने लगातार मैच गंवाए हैं। बीते शनिवार की रात यूनाइटेड ने लिवरपूल के खिलाफ बड़े मुकाबले में 3-1 की करारी हार झेली थी जिससे मोरीनियो पर दबाव और भी बढ़ गया था। यूनाइटेड फिलहाल प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर है और टीम ने इस सीजन केवल सात मुकाबले ही जीते हैं। पहले स्थान पर मौजूद लिवरपूल से यूनाइटेड 19 अंक पीछे है।