चैंपियन्स लीग: मैनचेस्टर यूनाइटेड की ऐतिहासिक वापसी, PSG को किया नॉकआउट
बीती रात खेले गए चैंपियन्स लीग लास्ट-16 मुकाबले के सेकेंड लेग में इंग्लिश साइड मैनचेस्टर यूनाइटेड ने फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन (PSG) को 3-1 से हरा दिया। पहले लेग में PSG ने 2-0 से जीत हासिल की थी, लेकिन सेकेंड लेग में यूनाइटेड ने तीन अवे गोल दागकर एग्रीगेट स्कोर 3-3 करके PSG को नॉकआउट कर दिया। यूनाइटेड के लिए रोमेलू लुकाकू ने दो और मार्कस रैशफोर्ड ने एक गोल दागा।
दूसरे मिनट में ही यूनाइटेड ने ली बढ़त
पहला लेग 2-0 से हारने के बाद यूनाइटेड को सेकेंड लेग में अदभुत प्रदर्शन करने की जरूरत थी। भले ही टीम चोटिल खिलड़ियों की समस्या से जूझ रही थी, लेकिन दूसरे मिनट में ही शानदार गोल दागकर लूकाकु ने उन्हें शानदार शुरुआत दिलाई। 12वें मिनट में हुआन बर्नाट ने गोल दागते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया, लेकिन एक बार फिर 30वें मिनट में लुकाकू ने गोल दागते हुए यूनाइटेड को बढ़त दिला दी।
अतिरिक्त समय में मिली पेनल्टी की बदौलत यूनाइटेड ने किया PSG को नॉकआउट
पहले हाफ में 2-1 से आगे चल रही यूनाइटेड एग्रीगेट स्कोर में 3-2 से पीछे चल रही थी और उन्हें खुद को बचाने के लिए कम से कम एक और गोल की जरूरत थी। दूसरे हाफ में यूनाइटेड को गोल करने के ज़्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने PSG को भी कोई गोल नहीं करने दिया। चार मिनट के अतिरिक्त समय में यूनाइटेड को हैंडबॉल पर पेनल्टी मिली जिसे रैशफोर्ड ने गोल में तब्दील किया और PSG को नॉकआउट किया।
संयोग?
पिछले साल भी 6 मार्च को ही PSG अपने घर में रियल मैड्रिड से 2-1 से हारी थी और कुल 5-2 के एग्रीगेट स्कोर से हारकर चैंपियन्स लीग से नॉकआउट हुई थी। मैड्रिड ने पहला लेग 3-1 से जीता था।
ऐतिहासिक है रेड डेविल्स की यह जीत
चैंपियन्स लीग इतिहास में नॉकआउट स्टेज का पहला लेग दो या उससे ज़्यादा गोल से हारने के बाद भी टूर्नामेंट में आगे जाने वाली यूनाइटेड पहली टीम बन गई है। यूनाइटेड ने अपने पिछले 21 अवे गेम्स में गोल दागे हैं और सर मैट बस्बी द्वारा सेट किए गए क्लब रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। 2010-11 में शाल्के के खिलाफ सेमीफाइनल के बाद यूनाइटेड ने पहली बार चैंपियन्स लीग नॉकआउट अवे गेम में एक से ज़्यादा गोल दागा है।
रैशफोर्ड ने क्लब के लिए पहली पेनल्टी में ही किया कमाल
मार्कस रैशफोर्ड ने बीती रात यूनाइटेड के लिए किसी प्रतियोगी मुकाबले में पहली बार पेनल्टी किक ली। पहली ही किक में इतने टेंशन भरे माहौल में उन्होंने जियानलुइज़ी बुफों जैसे दिग्गज गोलकीपर को बीट किया और शानदार गोल दागा।