मैनचेस्टर यूनाइटेड ने केयरटेकर मैनेजर ओले गनर सोल्स्कयार को बनाया स्थाई मैनेजर
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने केयरटेकर मैनेजर ओले गनर सोल्स्कयार को अपना स्थाई मैनेजर नियुक्त किया है। रेड डेविल्स ने ओले को तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। पिछले साल 18 दिसंबर को क्लब के पूर्व मैनेजर होज़े मोरीनियो को सैक कर दिया गया था। लिवरपूल के खिलाफ 3-0 की हार के बाद यूनाइटेड ने मोरीनियो को सैक कर दिया था, लेकिन खबरों में मोरीनियो ने कहा था कि उन्होंने अपनी मर्जी से क्लब छोड़ा है।
ओले ने की थी शानदार शुरुआत
मोरीनियो के जाने के बाद क्लब ने घोषणा की थी कि उन्होंने अपने पूर्व खिलाड़ी ओले गनर सोल्स्कयार को अपना केयरटेकर मैनेजर नियुक्त किया है। ओले के आते ही यूनाइटेड के खिलाड़ियों में जैसे नई ऊर्जा आ गई और टीम लगातार शानदार प्रदर्शन करने लगी। यूनाइटेड का मैनेजर बनने के बाद से ओले ने 19 में से 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और उम्मीदें जगा दी है कि टीम टॉप-4 में फिनिश कर सकती है।
पहले दिन से ही घर जैसा महसूस कर रहा था- ओले
यूनाइटेड का फुल टाइम मैनेजर बनाए जाने पर ओले काफी खुश हैं और उनका कहना है कि वह पहले दिन से ही यहां घर जैसा महसूस कर रहे थे। ओले ने यूनाइटेड के बारे में कहा, "यूनाइटेड के साथ खिलाड़ी और मैनेजर दोनों के रूप में रहना मेरे लिए सम्मान की बात है। पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे हैं और हम सभी मिलकर इस प्रदर्शन को लगातार दोहराने की कोशिश करेंगे।"
खिलाड़ी के तौर पर भी काफी सफल रहे थे ओले
1996 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए पदार्पण करने वाले ओले ने 2007 तक क्लब को अपनी सेवाएं दी थी। इस दौरान ओले ने 366 अपिएरेंस में 126 गोल दागे थे और क्लब को कई खिताब जीतने में मदद की थी। 1999 चैंपियन्स लीग फाइनल में ओले द्वारा दागे गए विनिंग गोल को शायद ही कोई यूनाइटेड फैन भूल सकता है। ओले ने यूनाइटेड प्लेयर के तौर पर छह प्रीमियर लीग और एक चैंपियन्स लीग सहित कुल 12 खिताब जीते थे।
बार्सिलोना के खिलाफ होगी कड़ी परीक्षा
चैंपियन्स लीग लास्ट-16 के होम लेग में PSG के खिलाफ 2-0 की हार झेलने के बाद रेड डेविल्स ने अवे लेग में 3-0 की जीत हासिल करके ऐतिहासिक वापसी की थी। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला शानदार फॉर्म में चल रही बार्सिलोना के खिलाफ होगा। यह मुकाबला ओले के मैनेजिंग करियर का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। यदि ओले इस इम्तिहान में पास हो जाते हैं तो फिर यूनाइटेड फैंस के लिए उनके प्रति प्यार और सम्मान और भी बढ़ जाएगा।