प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर सिटी बनाम आर्सनल, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो
क्या है खबर?
रविवार की रात अपने घर में आर्सनल को होस्ट करते समय प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी इस बार भी टाइटल जीतने की संभावनाएं बढ़ाने की कोशिश करेगी।
चौथे स्थान पर काबिज आर्सनल भी जीत हासिल करके टॉप-3 टीमों पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी। उनाय एमरी की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है।
हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में सिटी का पलड़ा हमेशा भारी है इसलिए आर्सनल के लिए यह अवे गेम कठिन होगा।
अटैक
अटैक बनाम अटैक का मुकाबला
सिटी कोच पेप गार्डियोला शानदार हाइ प्रेसिंग गेम खेलना जानते हैं तो वहीं आर्सनल कोच एमरी भी अटैकिंग फुटबॉल में भरोसा रखते हैं।
सिटी के लिए लेफ्ट विंग पर लेरॉय साने होंगे जो अपनी स्पीड से किसी भी डिफेंस को ध्वस्त करने का दम रखते हैं।
आर्सनल के लिए उनके स्टार फारवर्ड पिएरे एमरिक औबामेयांग को गोल दागने की जिम्मेदारी निभानी होगी। औबामेयांग के पास शानदार स्पीड और गजब का फिनिशिंग टच है।
मैनचेस्टर सिटी
सिटी का मनोबल गिरा होगा
प्रीमियर लीग में दूसरे स्थान पर काबिज सिटी को अपने पिछले मुकाबले में न्यूकासल के खिलाफ 2-1 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
इस बार के बाद उनके और पहले स्थान पर काबिज लिवरपूल में पांच अंकों का फासला हो गया है।
दूसरी ओर आर्सनल शानदार फॉर्म में चल रही है और हाल ही में उन्होंने चेल्सी को 2-0 से हराया था। पिछले तीन मुकाबलों में आर्सनल ने लगातार जीत दर्ज की है।
खिलाड़ी
खिलाड़ी जिन पर होंगी सभी की निगाहें
सिटी के लिए स्टार मिडफील्डर केविन डी ब्रूयना का खेल काफी ज़्यादा मायने रखेगा और उनके अलावा डेविड सिल्वा भी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
सर्जियो अगुएरो टीम के स्टार फारवर्ड हैं वहीं डिफेंस में लपोर्ट और स्टोन्स की सेंटर बैक जोड़ी पर सबकी निगाहें होंगी।
हाल ही में आर्सनल आने वाले बार्सिलोना मिडफील्डर डेनिस सुआरेज़ के आर्सनल डेब्यू की पूरी उम्मीद की जा सकती है। इसके अलावा लकाज़ेट और मेसुत ओज़िल पर भी सबकी निगाहें होंगी।
टीवी इंफो
संभावित इलेवन और टीवी इंफो
मैनचेस्टर सिटी: एडरसन (गोलकीपर), काइल वाकर, जॉन स्टोन्स, लपोर्ट, डैनिलो, फर्नांडीनियो, केविन डी ब्रूयना, डेविड सिल्वा, रहीम स्टर्लिंग, लेरॉय साने, सर्जियो अगुएरो।
आर्सनल: लेनो (गोलकीपर), मुस्तफी, कोशालिनी, नाचो मोनरियल, मेटलैंड, टोरिया, अलेक्स इवोबी, डेनिस सुआरेज़, मेसुत ओज़िल, अलेक्जेंडर लकाज़ेट, औबामेयांग।
मुकाबला आज रात भारतीय समयानुसार रात 10:00 बजे से शुरु होगा। मैच को स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी चैनल्स पर देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे हॉटस्टार प्रीमियम पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है।