Page Loader
चैंपियन्स लीग से बैन हो सकती है मैनचेस्टर सिटी, जानें कारण

चैंपियन्स लीग से बैन हो सकती है मैनचेस्टर सिटी, जानें कारण

लेखन Neeraj Pandey
May 14, 2019
03:00 pm

क्या है खबर?

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपियन फुटबॉल की फाइनेंशियल रेगुलेटर्स लगातार दूसरे साल प्रीमियर लीग चैंपियन बनने वाली मैनचेस्टर सिटी को चैंपियन्स लीग से बैन करने की मांग कर सकते हैं। जर्मन मैग्जीन डेर स्पीगल में हुए खुलासे के बाद से UEFA और प्रीमियर लीग ने सिटी के खिलाफ जांच शुरु की थी। इसी जांच के आधार पर सिटी को चैंपियन्स लीग से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

बैठक

सिटी को सजा देने के लिए हुई बैठक

UEFA की फाइनेंशियल कंट्रोल बोर्ड के सदस्यों ने सिटी की सजा पर विचार करने के लिए बैठक की। मेंबर्स का कहना है कि यदि सिटी ने गुनाह किया है तो उन्हें निश्चित रूप से सजा मिलनी ही चाहिए और फिलहाल उन्हें चैंपियन्स लीग से बैन किए जाने पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। सिटी पर कम से कम एक सीजन का बैन तो लगेगा ही।

फाइनेंशियल फेयर प्ले

इस कारण लग सकता है सिटी पर बैन

जर्मन पब्लिकेशन में दावा किया गया था कि सिटी ने अपने खर्चों का गलत ब्यौरा दिया है और उन्होंने मानक से ज़्यादा खर्च किए हैं। फाइनेंशियल फेयर प्ले नियम के तहत टीमों को निश्चित मात्रा में पैसे खर्च करने होते हैं और वे उससे ज़्यादा का खर्चा नहीं कर सकते हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि सिटी ने इस नियम को तोड़ा है। हालांकि, असलियत का पता तो जांच रिपोर्ट से ही चलेगा।

सिटी

लंबे समय से UEFA से टक्कर ले रही है सिटी

सिटी और UEFA के बीच लंबे समय से यह चीज चली आ रही है और शायद इसी कारण एतिहाद में फैंस ने चैंपियन्स लीग एंथम को बू किया था। हाल ही सिटी ने अपना प्रीमियर लीग टाइटल डिफेंड किया है और उनके लिए यह काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है। इस सीजन चैंपियन्स लीग में सिटी को क्वार्टर फाइनल में ही हार झेलकर बाहर होना पड़ा था।

जानकारी

एक भी बार चैंपियन्स लीग नहीं जीत पाई है सिटी

सिटी ने पहली बार 1968 में चैंपियन्स लीग में हिस्सा लिया था, लेकिन तब से लेकर अब तक वे एक भी बार चैंपियन्स लीग नहीं जीत सके हैं। पिछले दो सीजन लगातार सिटी क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हुई है।