प्रीमियर लीग: सीजन में तीन मैच शेष रहते ही चैंपियन बनी मैनचेस्टर सिटी
बीती रात प्रीमियर लीग में लिस्टर सिटी के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड की 2-1 वाली हार ने मैनचेस्टर सिटी को फायदा दिया है। यूनाइटेड की हार का मतलब है कि सिटी के पास 35 मैचों के बाद अजेय बढ़त हो गई है। अब तक 80 अंक हासिल कर चुकी सिटी से अब कोई टीम आगे नहीं निकल सकती है और इसी कारण वे 2020-21 सीजन के चैंपियन बन गए हैं।
पिछले चार साल में तीसरी बार चैंपियन बनी सिटी
पिछले चार सालों में यह तीसरा मौका है जब सिटी प्रीमियर लीग की चैंपियन बनी है। पेप गार्डियोला के अंडर टीम ने तीसरी बार लीग खिताब जीता है। 2017-18 और 2018-19 में लगातार दो बार चैंपियन रहने वाली टीम ने 2019-20 में दूसरा स्थान हासिल किया था। 2017-18 सीजन में सिटी ने 100 अंक हासिल किए थे जो प्रीमियर लीग के एक सीजन में किसी टीम द्वारा हासिल किए सर्वाधिक अंक हैं।
यह सबसे कठिन प्रीमियर लीग जीत- गार्डियोला
सिटी के बॉस पेप गार्डियोला का कहना है कि उनके अंडर टीम ने अब तक जो तीन टाइटल जीते हैं उनमें यह टाइटल सबसे कठिन रहा है। उन्होंने कहा, "यह प्रीमियर लीग सीजन और टाइटल सबसे अलग रहा है। यह सबसे कठिन था। हम इस सीजन को हमेशा याद रखेंगे क्योंकि हमने इसे ऐसे तरीके से ही जीता है। मैं यहां ऐसे खिलाड़ियों के ग्रुप का मैनेजर होने पर गर्व करता हूं।"
इस सीजन अब तक ऐसा रहा है सिटी का प्रदर्शन
नवंबर के अंत में टॉटेन्हम के खिलाफ हार झेलने के बाद से अब तक सिटी ने अपने 27 में से 22 मुकाबले जीते हैं और दो ड्रॉ खेले हैं। इस अदभुत प्रदर्शन का नतीजा है कि सिटी 11वें स्थान से उठकर सीधा चैंपियन बनी है। पिछले हफ्ते क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही सिटी ने लगातार 11वां अवे मुकाबला जीता और लगातार सबसे अधिक अवे जीत के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की है।
यह है लीग में टॉप-4 की स्थिति
सीजन में अब आखिरी तीन गेमवीक खेले जाने बाकी हैं और इस दौरान टॉप-4 में सिटी और यूनाइटेड के अलावा लिस्टर सिटी और चेल्सी मौजूद हैं। यूनाइटेड के पास 35 मैचों के बाद 70 अंक हैं। लिस्टर ने 36 मैचों में 66 अंक हासिल किए हैं तो वहीं चेल्सी के पास 35 मैचों से 64 अंक हैं। 2019-20 में चैंपियन रहने वाली लिवरपूल इस सीजन छठे स्थान पर है।