#ManchesterDerby: सिटी ने यूनाइटेड को 2-0 से हराया; जानें, मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड
बीती रात खेले गए मैनचेस्टर डर्बी मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-0 से हरा दिया है। यूनाइटेड की खराब फॉर्म लगातार जारी है और उनका टॉप-4 में फिनिश कर पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। सिटी के लिए बर्नार्डो सिल्वा और लेरॉय साने ने गोल दागते हुए अपनी टीम को तीन महत्वपूर्ण अंक दिलाए। इस जीत के साथ ही सिटी ने एक बार फिर से लिवरपूल पर एक अंक की बढ़त बना ली है।
दूसरे हाफ में हुए दोनों गोल
डर्बी मुकाबले के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका और हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 था, लेकिन दूसरे हाफ में सिटी ने और भी आक्रामक रुख अपनाया। 54वें मिनट में बर्नार्डो सिल्वा ने गोल दागते हुए सिटी को लीड दिलाई और फिर 12 मिनट बाद लेरॉय साने ने गोल दागते हुए सिटी की बढ़त 2-0 कर दी। यूनाइटेड ने भले ही इस मैच में काफी जुझारूपन दिखाया, लेकिन वे सिटी के डिफेंस को भेद पाने में नाकाम रहे।
मैनचेस्टर डर्बी में सबसे ज़्यादा येलो कार्ड पाने वाले खिलाड़ी बने कंपनी
बीती रात सिटी के दिग्गज डिफेंडर विंसेट कंपनी को येलो कार्ड दिया गया। मैनचेस्टर डर्बी में कंपनी कुल 10 येलो कार्ड हासिल कर चुके हैं और डर्बी मुकाबले में सबसे ज़्यादा येलो कार्ड पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इंग्लिश टॉप-फ्लाइट इतिहास में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाली टीम बनी सिटी
मैनचेस्टर सिटी पिछले कुछ सीजन से लगातार बेहद आक्रामक खेल दिखा रही है और उनका लक्ष्य ज़्यादा से ज़्यादा गोल दागने का ही रहता है। बीती रात यूनाइटेड के खिलाफ दो गोल दागने के बाद सिटी के इस सीजन सभी कम्प्टीशन में कुल मिलाकर 157 गोल हो चुके हैं। सिटी ने 2013-14 के अपने खुद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और इंग्लिश टॉप-फ्लाइट के इतिहास में सबसे ज़्यादा गोल करने वाली टीम बन गई है।
ओल्ड ट्रैफर्ड में लगातार तीन मुकाबले जीतने वाले पहले मैनेजर बने गार्डियोला
मैनचेस्टर यूनाइटेड को उनके घर ओल्ड ट्रैफर्ड में हरा पाना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल काम है, लेकिन पेप गार्डियोला के लिए यह काम जैसे बेहद मामूली हो गया है। बीती रात की जीत गार्डियोला की ओल्ड ट्रैफर्ड में लगातार तीसरी जीत थी और ऐसा करने वाले वह पहले प्रीमियर लीग मैनेजर बन गए हैं। इसके अलावा सिटी ने यूनाइटेड को सबसे ज़्यादा सात बार ओल्ड ट्रैफर्ड में हराया है।