चैंपियन्स लीग: युवेंटस को एटलेटिको मैड्रिड ने हराया, मैनचेस्टर सिटी को शाल्के पर मिली रोमांचक जीत
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए चैंपियन्स लीग के राउंड ऑफ-16 के पहले लेग में युवेंटस को एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ 2-0 से हार झेलना पड़ा।
युवेंटस के खिलाफ एटलेटिको के डिफेंडर्स होज़े हिमिनेज़ और डिएगो गोडिन ने गोल दागे।
दूसरी ओर, पेप गार्डियोला की टीम मैनचेस्टर सिटी को शाल्के के खिलाफ अवे मुकाबले में 3-2 की जीत मिली।
हालांकि, सिटी को यह जीत काफी संघर्ष के बाद मिली क्योंकि शाल्के ने काफी शानदार खेल दिखाया।
एटलेटिको बनाम युवेंटस
एटलेटिको ने युवेंटस को हराया
एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ अवे लेग में युवेंटस को कड़े मुकाबले में 2-0 से हार झेलनी पड़ी।
पहला हाफ काफी संघर्षपूर्ण रहा जिसमें दोनों टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन गोल किसी को हासिल नहीं हुआ।
दूसरे हाफ में भी ऐसा लग रहा था कि कोई टीम गोल नहीं कर सकेगी, लेकिन 78वें मिनट में होज़े हिमेनेज़ ने एटलेटिको को बढ़त दिला दी।
चार मिनट बाद ही डिएगो गोडिन की शानदार फिनिश ने एटलेटिको को 2-0 से जीत दिलाई।
रिकॉर्ड
एटलेटिको मैड्रिड ने बनाए रखा अपना शानदार रिकॉर्ड
चैंपियन्स लीग में एटलेटिको मैड्रिड का होम मैचों में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। मैड्रिड की मजबूत डिफेंस को भेद पाना किसी के लिए आसान नहीं रहा है।
पिछले 12 होम नॉकआउट चैंपियन्स लीग मुकाबलों में एटलेटिको अजेय रही है जिसमें से सात में उन्हें जीत मिली और पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इसके अलावा पिछले 10 होम नॉकआउट मुकाबलों में एटलेटिको ने केवल एक गोल ही कंसीड किया है जो 2017 में रियल मैड्रिड के इस्को ने लगाया था।
शाल्के बनाम मैनचेस्टर सिटी
सिटी ने दर्ज की शाल्के पर रोमांचक जीत
शाल्के बनाम मैनचेस्टर सिटी मुकाबला काफी नाटकीय रहा। 18वें मिनट में सर्जियो अगुएरो ने गोल दागकर सिटी को बढ़त दिलाई।
हालांकि, सात मिनट के अंदर दो पेनल्टी हासिल करके शाल्के ने 2-1 से बढ़त ले ली।
मुकाबला 80 मिनट पार कर चुका था फिर लेरॉय साने ने 85वें मिनट में शानदार फ्री-किक गोल लगाया और स्कोर बराबर कर दिया।
रहीम स्टर्लिंग ने इंजरी टाइम में गोल दागकर सिटी को 3-2 से जीत दिला दी।
रिकॉर्ड
निकोलस ओटामेंडी को मिला रेड कार्ड
मैनचेस्टर सिटी डिफेंडर निकोलस ओटामेंडी की हैंडबॉल पर ही शाल्के को पहली पेनल्टी और उन्हें येलो कार्ड मिला था।
मैच के 68वें मिनट में ओटामेंडी को सेकेंड येलो दिखाया गया और मैदान से बाहर भेजा गया।
सिटी के लिए 161वां मैच खेल रहे ओटामेंडी का यह क्लब के लिए खेलते हुए पहला रेड कार्ड था।
अगुएरो ने इस सीजन चैंपियन्स लीग अवे गेम्स में सात गोल दागे हैं और उनसे ज़्यादा केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आठ गोल दागे हैं।