LOADING...
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मैच के दौरान मैदान में घुसा फिलिस्तीनी समर्थक, पुलिस ने दबोचा
विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मैच के दौरान मैदान में घुसा फिलिस्तीनी समर्थक, पुलिस ने दबोचा

Nov 19, 2023
06:38 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम को 30 के स्कोर पर ही शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। उस दौरान एक फिलिस्तीनी समर्थक मैदान में घुस गया।

प्रदर्शन

चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचाया गया

मैच के दौरान मैदान में घुसे शख्स ने विराट को पकड़ लिया था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने जल्द ही उसे मैदान से बाहर कर दिया। इसके बाद इस शख्स को अहमदाबाद के चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। मुकाबले की बात करें तो विराट ने 85.71 की स्ट्राइक रेट से 63 गेंदों पर 54 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके भी लगाए। यह मौजूदा विश्व कप में विराट का छठा और उनके करियर का 72वां अर्धशतक है।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है शख्स

मैदान में घुसने वाले इस शख्स ने अपना नाम जॉन बनाया। वह ऑस्ट्रेलिया का रहना वाला है। इस शख्स ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं फिलिस्तीन का समर्थन करता हूं। इस प्रशंसक ने फिलिस्तीन का समर्थन करने वाली टी-शर्ट भी पहनी हुई है।

ट्विटर पोस्ट

पुलिस स्टेशन ले जाया गया

ट्विटर पोस्ट

मैदान में घुसा था प्रशंसक