Page Loader
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में छह रन पर ऑलआउट हुई टीम, छह में से पांच रन अतिरिक्त

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में छह रन पर ऑलआउट हुई टीम, छह में से पांच रन अतिरिक्त

लेखन Neeraj Pandey
Jun 19, 2019
02:10 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट में हमने बहुत से लो स्कोर मुकाबले देखे हैं और कई बार टीमें बेहद कम स्कोर पर ऑलआउट हो जाती हैं। हालांकि, हाल ही में एक टी-20 मुकाबले के दौरान जो देखने को मिला वह बेहद चौंकाने वाला है। अफ्रीकी देश माली की महिला टीम रवांडा के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलते हुए मात्र छह रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जानें इतने कम स्कोर वाले मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स के बारे में।

बेहद खराब रिकॉर्ड

शून्य पर आउट हुईं माली की नौ खिलाड़ी

मात्र छह रन पर ऑलआउट होने वाली माली की टीम की केवल ओपनर बल्लेबाज मरियम समेक ही एक रन बनाकर आउट हुई। उनके अलावा टीम की नौ खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। दो बाई, दो लेग बाई और एक वाइड के रूप में माली को पांच अतिरिक्त रन मिले। रवांडा के लिए केवल एक गेंदबाज ने ही रन खर्च किए। मेरी बिमेनिमाना ने दो रन (एक सिंगल, एक वाइड) देकर दो विकेट हासिल किए।

जानकारी

रवांडा ने मात्र चार गेंदों में जीता मुकाबला

सात रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी रवांडा को मुकाबला जीतने में केवल चार गेंद लगे। रवांडा ने 10 विकेटों से टी-20 का सबसे लोवेस्ट मुकाबला जीत लिया।

रिकॉर्ड्स

मुकाबले में बनने वाले रिकॉर्ड्स

माली की टीम छह रनों पर ही ऑलआउट हो गई जो टी-20 मुकाबले में किसी टीम का सबसे कम स्कोर है। इसके अलावा रवांडा ने मुकाबला 116 गेंदें शेष रहते हुए जीत लिया जो टी-20 में गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। जनवरी 2019 में UAE के खिलाफ चीन की महिला टीम 14 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और UAE ने 189 रनों से वह मुकाबला जीता था जो रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है।

जानकारी

टी-20 मैचों को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने के लिए ICC के नियम

ICC ने पिछले साल फैसला सुनाया था कि सदस्य देशों के बीच सभी टी-20 मैचों को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिया जाएगा, जिसका मतलब है कि रवांडा की जीत को आधिकारिक तौर पर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के रिकॉर्ड में गिना जाएगा।

मेंस क्रिकेट

पुरुष क्रिकेट में नीदरलैंड के नाम है सबसे कम टी-20 स्कोर

पुरुषों की क्रिकेट में टी-20 में सबसे कम स्कोर नीदरलैंड के नाम है। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ डच टीम मात्र 39 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके अलावा इसी साल मार्च में वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 45 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 2007 में श्रीलंका ने केन्या को 172 रनों से हराया था जो पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है।