इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को मिलेगी पुरुष क्रिकेटरों के समान मैच फीस
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मैच फीस मिलेगी। इसकी शुरुआत शुक्रवार को श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से होगी। इस साल इंग्लिश समर के दौरान 11,0000 दर्शकों ने जून-जुलाई के दौरान 7 एशेज मुकाबले देखे थे। यह रिकॉर्ड-तोड़ संख्या है। उसी के बाद यह फैसला लिया गया है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
इस कारण हुआ बदलाव
पिछले महीने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इक्विटी के लिए स्वतंत्र आयोग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बदलाव की सिफारिश की गई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि महिलाओं की मैच फीस पुरुषों की तुलना में 25 प्रतिशत और टेस्ट मैच में 15 प्रतिशत है। अब यह बराबरी का हो गया है। हालांकि, कितने पैसे मिलेंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। महिला खिलाड़ियों का हंड्रेड टूर्नामेंट भी काफी सफल रहा है।
इंग्लैंड की महिला कप्तान ने क्या कहा?
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीदर नाइट ने इस फैसले को लेकर कहा, "यह वास्तव में काफी महत्वपूर्ण कदम है। महिला खिलाड़ियों को इस फैसले से काफी प्रेरणा मिलने वाली है। मुझे यकीन है कि यह क्रिकेट को और अधिक आकर्षक बना देगा। देश की युवा महिला खिलाड़ी इस खेल में आगे आएंगी।" बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पिछले साल से पुरुष खिलाड़ियों के समान मैच फीस मिलती है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?
ECB के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा, "हम वर्तमान में क्रिकेट में इक्विटी के लिए स्वतंत्र आयोग द्वारा की गई सभी सिफारिशों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन मैच फीस को बराबर करना एक तत्काल कदम है, जिसे लेकर हमें खुशी है। हम सभी चाहते हैं कि क्रिकेट महिला खिलाड़ियों के लिए पसंदीदा खेल बने। हालांकि, हम जानते हैं कि अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है, क्योंकि हम अंततः खेल में समानता के लिए प्रयास कर रहे हैं।"
एशेज मुकाबलों के ये थे परिणाम
महिला एशेज ने इंग्लैंड में महिला क्रिकेट को चमका दिया है। इस साल 15 जून से इसकी शुरुआत हुई थी। पहले एकमात्र टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 89 रन से जीता था। इसके बाद टी-20 एशेज सीरीज में इंग्लैंड टीम को 2-1 से जीत मिली थी। टी-20 सीरीज के बाद वनडे महिला एशेज सीरीज खेली गई थी, इस सीरीज को भी इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया था।
पुरुष खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलते हैं
इंग्लैंड अपने स्टार खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध देता है, ये वो खिलाड़ी होते हैं जो खेल के सभी प्रारूपों में टीम का हिस्सा होते हैं। इन्हें लगभग 8 करोड़ रुपये मिलते हैं। टेस्ट मैच के अनुबंध वाले खिलाड़ियों को हर साल लगभग 6 करोड़ रुपये मिलते हैं। सीमित ओवर के खिलाड़ियों को लगभग 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों को अलग से मैच फीस मिलती है। वह हर मैच के हिसाब से होती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सबसे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पिछले साल महिला और पुरुष खिलाड़ियों को समान मैच फीस देने की शुरुआत की थी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ये फैसला लिया था।