
मेजर लीग क्रिकेट 2025: MI न्यूयॉर्क ने जीता खिताब, फाइनल में वाशिंगटन फ्रीडम को हराया
क्या है खबर?
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 का खिताब MI न्यूयॉर्क की टीम ने अपने नाम किया। ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में MI फ्रेंचाइजी ने वाशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराया। खिताबी मुकाबले में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180/7 का स्कोर बनाया। जवाब में फ्रीडम की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 175/5 का स्कोर ही बना सकी। यह MLC में MI का दूसरा खिताब है। आइए मुकाबले के बारे में जानते हैं।
फाइनल
इस तरह से दूसरी बार विजेता बनी MI न्यूयॉर्क
MI से पारी की शुरुआत करने आए क्विंटन डिकॉक ने 77 रन की पारी खेली। उनके अलावा कुंवरजीत सिंह ने 13 गेंदों में 22 रन की पारी खेलते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। वाशिंगटन की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट लिए। जवाब में रचिन रविंद्र ने 70 रन की पारी खेली। उनके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 34 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
जानकारी
रुशिल उगरकर ने मैच के आखिरी ओवर में किया कमाल
फ्रीडम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी। MI के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज रुशिल उगरकर ने सिर्फ 6 रन दिए। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और फिलिप्स जैसे अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों के खिलाफ रनों का बचाव किया।
डिकॉक
ऐसी रही डिकॉक की पारी
MI के सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने 46 गेंदों में 77 रन की पारी खेली। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। उन्होंने मोनांक पटेल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रन भी जोड़े। मौजूदा सीजन में उन्होंने 12 पारियों में 31.08 की औसत और 142.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 373 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे। वह तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
रविंद्र
रचिन रविंद्र ने भी लगाया अर्धशतक
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र ने 41 गेंदों में 70 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए। वह 130 रन के टीम स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। उनके विकेट के पतन के बाद फ्रीडम की टीम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही। मौजूदा सीजन में रविंद्र ने 11 पारियों में 23.90 की औसत और 171.89 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों ने सीजन में किया कमाल
MI के मोनांक पटेल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 13 पारियों में 36.76 की औसत और 142.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 478 रन बनाए। उनके बाद टेक्सास सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस ने 468 रन बनाए। गेंदबाजी में जेवियर बार्टलेट ने 11 पारियों में 19.77 की औसत और 8.86 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए। उनके अलावा हारिस रउफ ने 15.05 की औसत के साथ 17 विकेट अपने नाम किए।
खिताब
MI फ्रेंचाइजी ने जीता अपना कुल 13वां खिताब
MI फ्रेंचाइजी ने विश्व भर की टी-20 लीग में अपना 13वां खिताब जीता है। बता दें कि IPL में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 5 बार विजेता बन चुकी है। इसके साथ-साथ MI ने चैंपियंस लीग की ट्रॉफी 2 बार अपने नाम की है। वहीं WPL के इतिहास में MI ने 2 बार खिताब पर कब्जा जमाया है। इनके अलावा ILटी-20 टूर्नामेंट में 1 बार MI एमिरेट्स विजेता रह चुकी है। एक बार फ्रेंचाइजी SAटी-20 भी जीत चुकी है।