
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहले अर्धशतक पर रिंकू बोले- सूर्यकुमार यादव ने बताया कैसे बल्लेबाजी करनी है
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 में मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली।
उन्होंने 174.36 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 68* रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह रिंकू के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक है।
मैच के बाद BCCI द्वारा जारी एक वीडियो में रिंकू ने बताया कि कैसे सूर्यकुमार यादव की मदद से उन्होंने यह पारी खेली।
ट्विटर पोस्ट
रिंकू सिंह ने किए कई खुलासे
Maiden international FIFTY 👌
— BCCI (@BCCI) December 13, 2023
Chat with captain @surya_14kumar 💬
... and that glass-breaking SIX 😉@rinkusingh235 sums up his thoughts post the 2⃣nd #SAvIND T20I 🎥🔽 #TeamIndia pic.twitter.com/Ee8GY7eObW
बयान
"विकेट समझने में समय लगा"
रिंकू ने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो हमारे 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में बल्लेबाजी करन थोड़ा कठिन था। सूर्या भाई ने मुझसे कहा, जैसे खेलता जा रहा है वैसे ही खेल। शांति से खेलो तो गेंद बल्ले पर आएगी। शुरू में मैंने थोड़ा समय लिया क्योंकि विकेट को समझने में कठिनाई हो रही थी। थोड़ा सेट हुआ तो फिर हिट लगना शुरू किया। मुझे पता ही नहीं था कि मेरे छक्के से कांच टूटा है।"
प्रदर्शन
रिंकू के छक्के से टूटा था कांच
भारतीय पारी का 19वां ओवर करने आए एडेन मार्करम की आखिरी 2 गेंदों पर रिंकू ने 2 छक्के लगाए।
ओवर की छठी गेंद बल्ले के बीचों बीच लगी और सीधे मीडिया बॉक्स से जाकर टकराई। इससे मीडिया बॉक्स का कांच टूट गया।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रिंकू के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 11 मैच की 7 पारियों में 82.67 की औसत और 183.70 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं।