महमूदुल्लाह ने किया टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मैच
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह देंगे। उन्होंने 9 अक्टूबर से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टी-20 मैच से ठीक पहले ये घोषणा की है। वह सीरीज के पहले टी-20 में भी खेलते हुए नजर आए थे। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं महमूदुल्लाह
महमूदुल्लाह बांग्लादेश की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में फिलहाल दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 139 मैचों की 128 पारियों में 23.48 की औसत और 117.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,395 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 64* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 8 अर्धशतक लगाए हैं। बांग्लादेश की टीम में उनसे ज्यादा रन सिर्फ शाकिब अल हसन (2,551) ने बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 40 विकेट लिए हैं।
मेरा यह फैसला टीम के हित में है- महमूदुल्लाह
महमूदुल्लाह ने इस संदर्भ में कहा, "मैं इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। यहां आने से पहले मैंने पहले से ही तय कर लिया था। मैंने अपने परिवार से बात की। मैंने कोच, कप्तान, मुख्य चयनकर्ता और बोर्ड अध्यक्ष से भी बात की है। मुझे लगता है कि मेरे और टीम के लिए इस प्रारूप से आगे बढ़ने का यह सही समय है।"
भारत के खिलाफ 2016 में हार से बेहद निराश हुए थे महमूदुल्लाह
महमूदुल्लाह ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे खराब क्षण भारत के खिलाफ हार को बताया। उन्होंने कहा, "सबसे निराशाजनक क्षण 2016 के टी-20 विश्व कप में भारत से हारना था। यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला क्षण था और इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया। सबसे अच्छा क्षण निदाहास ट्रॉफी में आया।" महमूदुल्लाह हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 में खेले थे। अब सीरीज के बचे हुए मैच 9 और 12 अक्टूबर को खेले जाएंगे।
वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे महमूदुल्लाह
महमूदुल्लाह ने स्पष्ट किया कि वह अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। बता दें कि इस खिलाड़ी ने जुलाई 2021 में टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह दिया था। उन्होंने बांग्लादेश की ओर से 50 टेस्ट में 33.49 की औसत से 2,914 रन बनाये थे। गेंदबाजी में उन्होंने 43 विकेट लिए थे। वह 232 वनडे मैचों में 35.66 की औसत से 5,386 रन और गेंदबाजी में 82 विकेट ले चुके हैं।