
महेला जयावर्धने से टॉम मूडी तक ये दिग्गज बन सकते हैं भारतीय टीम के अगले कोच
क्या है खबर?
भारतीय पुरष क्रिकेट टीम के लिए मुख्य कोच की तलाश जारी है।
2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होना था, लेकिन BCCI ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे तक उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है।
लेकिन साथ ही BCCI ने मु्ख्य कोच के साथ-साथ सपोर्टिंग स्टाफ के सभी पदों के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं।
खबरों के मुताबिक कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना चाहते हैं।
जानिए क्या है पूरी खबर।
कोच
इन दिग्गजों ने जताई है भारतीय टीम के कोच बनने की इच्छा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ महेला जयावर्धने, टॉम मूडी, सहवाग और भारत को 2011 विश्व कप जिताने वाले पूर्व कोच गैरी कर्स्टन भारतीय टीम के कोच पद के लिए अप्लाई करने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।
हालांकि, सूत्रों के मुताबिक ऐसी भी खबर है कि रवि शास्त्री ही दोबारा भारतीय टीम के कोच नियुक्त किए जा सकते हैं।
लेकिन अगर इन सभी नामों को देखा जाए तो महेला जयावर्धने का पलड़ा भारी है।
कोचिंग करियर
मुंबई इंडियंस को दो बार चैंपियन बना चुके हैं जयावर्धने
श्रीलंका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले जयावर्धने अपनी कोचिंग में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस को दो बार चैंपियन बना चुके हैं।
साथ ही जयावर्धने रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्य, क्रुणाल पांड्या और हाल ही में टीम इंडिया में शामिल हुए स्पिनर राहुल चहर जैसे खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं।
जयवर्धने ने कुछ समय के लिए इंग्लैंड के सलाहकार कोच के रूप में भी काम किया है।
आवेदन
टॉम मूडी भी बन सकते हैं भारतीय टीम के कोच
टॉम मूडी की कोचिंग में ही IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में खिताब जीता था। मूडी बांग्लादेश और पाकिस्तान की घरेलू टी-20 लीग में भी हेड कोच रह चुके हैं।
मूडी ने 2017 में भी भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन उस समय रवि शास्त्री को कोच बनाया गया था।
वहीं 2017 में भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन करने वाले सहवाग भी कोच बनने की रेस में शामिल हैं।
भारतीय टीम
गैरी कर्स्टन भी कोच बनने की रेस में हैं शामिल
गैरी कर्स्टन 2008 से लेकर 2011 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं। कर्स्टन की कोचिंग में ही भारत ने 2011 विश्व कप अपने नाम किया था।
इसके बाद कर्स्टन ने इस्तीफा दे दिया था। हाल ही में कर्स्टन भारतीय महीला क्रिकेट टीम के कोच बनाए जाने को लेकर सुर्खियों में आए थे। लेकिन बाद में यह ज़िम्मेदारी डब्ल्यूवी रमन को सौंपी गई थी।
कर्स्टन इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली और बैंगलोर के भी कोच रह चुके हैं।
तदर्थ समिति
तदर्थ समिति करेगी भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच का चयन
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले कोच का चयन प्रशासकों की समिति (CoA) द्वारा चुनी गई कपिल देव की अगुवाई वाली तदर्थ समिति करेगी।
CoA की तदर्थ समिति में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी हैं।
कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की समिति ने ही पिछले साल दिसंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच का चयन किया था।
हालांकि, इस बार नए कोच के चयन में कोहली की कोई भूमिका नहीं होगी।