
विजय हजारे ट्रॉफी: सेमीफाइनल में असम को हराकर महाराष्ट्र ने फाइनल में किया प्रवेश
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने असम को 12 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
अहमदाबाद में खेले गए मैच में महाराष्ट्र ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (168) और अंकित बावने (110) के शतकों की मदद से 350/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में असम की टीम स्वरूपम पुरकायस्थ की संघर्षपूर्ण पारी (95) के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
सेमीफाइनल मुकाबले में एक नजर डालते हैं।
दूसरा सेमीफाइनल
रोचक मुकाबले में जीता महाराष्ट्र
टॉस हारकर पहले खेलते हुए महाराष्ट्र से राहुल त्रिपाठी (3) जल्द ही आउट हो गए। हालांकि, गायकवाड़ और बावने ने शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। इनके अलावा सत्यजीत बच्चव ने 41 रनों का योगदान दिया।
जवाब में शिवशंकर रॉय (78), ऋषव दास (53) और पुरकायस्थ ने अर्धशतक लगाए लेकिन असम आठ विकेट खोकर 338 रन ही बना सकी। दूसरी तरफ महाराष्ट्र से राजवर्धन हैंगरगेकर ने सर्वाधिक चार (4/65) विकेट लिए।
जानकारी
फाइनल में सौराष्ट्र से भिड़ेगी महाराष्ट्र
फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र का सामना सौराष्ट्र से होगा, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराया है। खिताबी मुकाबला 02 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
शतकीय पारी
गायकवाड़ और बावने ने लगाए शतक
पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने का कारनामा करने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने 126 गेंदों में 18 चौकों और छह छक्कों की मदद से 168 रन बनाए।
उन्होंने बावने के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 207 रनों की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
बावने ने 89 गेंदों में 110 रन बनाए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए।
गायकवाड़
मौजूदा सीजन में गायकवाड़ का प्रदर्शन
गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में अब तक चार मैचों में 552 रन बना लिए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। उन्होंने ये रन 122.66 की स्ट्राइक रेट से अपने नाम किए हैं।
इससे पहले उन्होंने रेलवे के खिलाफ नाबाद 124 और बंगाल के खिलाफ 40 रनों की पारी खेली थी।
वहीं क्वार्टर फाइनल में उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 159 गेंदों में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 220 रन बना डाले थे।
लेखा-जोखा
अब तक अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंचा है महाराष्ट्र
महाराष्ट्र मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है। गायकवाड़ की कप्तानी में महाराष्ट्र ने एलीट ग्रुप-E के सभी छह मैच जीतकर शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
ग्रुप स्टेज में महाराष्ट्र ने रेलवे, बंगाल, मुंबई, सर्विस, मिजोरम और पुडुचेरी को हराया था।
वहीं क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 58 रनों से हराया था।
यह पहला मौका है जब महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई हो।