भारतीय क्रिकेट टीम को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी
क्या है खबर?
महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने भारतीय क्रिकेट टीम को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को असम से गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शख्स ने ही वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी।
बता दें कि आरोपी शख्स ने 16 अगस्त को ई-मेल के जरिए भारतीय टीम को धमकी दी थी, जिसके बाद BCCI ने पुलिस से मामले की शिकायत की थी।
गिरफ्तार
साइबर विशेषज्ञों की सूचना के बाद किया गिरफ्तार
BCCI की शिकायत के बाद साइबर विशेषज्ञों ने आरोपी शख्स का पता लगाया। जानकारी के मुताबिक, 19 साल के इस आरोपी शख्स का नाम ब्रज मोहन दास है, जिसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया।
आरोपी ब्रज मोहन असम के मोरीगांव के शांतिपुर इलाके का रहने वाला है।
बता दें कि साइबर विशेषज्ञों से आरोपी की पूरी जानकारी मिलने के बाद महाराष्ट्र ATS की टीम ने आरोपी के निवास स्थान पर दबिश देकर उसको गिरफ्तार किया।
जानकारी
26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रहेगा आरोपी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट ने भारतीय टीम को धमकी देने वाले आरोपी ब्रज मोहन दास को 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ब्रज मोहन को 20 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।
ई-मेल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी थी BCCI को जानकारी
बता दें कि पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि भारतीय टीम पर हमला होने की धमकी मिली है। लेकिन यह धमकी सीधे भारतीय टीम को न मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को मिली थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, PCB को एक धमकी भरा ई-मेल मिला था, जिसमें भारतीय टीम के ऊपर हमला होने की आशंका जताई गई थी।
PCB ने ही इस ई-मेल को BCCI और ICC को भेजा। जिसके बाद BCCI ने इसकी सूचना गृह मंत्रालय को दी थी।
सुरक्षा
धमकी मिलने के बाद बढ़ा दी गई थी भारतीय टीम की सुरक्षा
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने भारतीय टीम को धमकी मिलने की खबरों को अफवाह बताया था।
लेकिन फिर भी बोर्ड ने धमकी मिलने के बाद वेस्टइंडीज में पूरी भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
साथ ही भारतीय उच्चायोग ने एहतियात के तौर पर एंटीगुआ सरकार से बात करके खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा था।
बता दें कि पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ में 22 से 26 अगस्त के बीच खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज दौरा
3 अगस्त से वेस्टइंडीज के दौरे पर है भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम 3 अगस्त से वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां भारत ने वेस्टइंडीज को टी-20 और वनडे सीरीज में बुरी तरह मात दी है।
अब भारतीय टीम 22 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
टेस्ट सीरीज का पहला मैच एंटीगुआ में 22 से 26 अगस्त के बीच खेला जाएगा। वहीं सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच जमैका में खेला जाएगा।