Page Loader
महाराजा ट्रॉफी 2023: मयंक अग्रवाल की तूफानी पारी, 57 गेंदों में बनाए 105 रन
मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक (तस्वीर: X/@mayankcricket)

महाराजा ट्रॉफी 2023: मयंक अग्रवाल की तूफानी पारी, 57 गेंदों में बनाए 105 रन

Aug 25, 2023
05:18 pm

क्या है खबर?

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महाराजा ट्रॉफी 2023 का 25वां मुकाबला खेला गया। मैसूर वॉरियर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 57 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्टाइक रेट 184.21 की रही। उनके अलावा सूरज सूरज आहूजा ने 35 और देगा निश्चल ने 29 रन बनाए।

प्रदर्शन

बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 10 रन से जीता मुकाबला

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैसूर वॉरियर्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 10 रन से यह मैच जीता। मैसूर की ओर से एसयू कार्तिक ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। उनके अलावा रविकुमार समर्थ ने 16 गेंदों पर 35, कप्तान करुण नायर ने 32 रन की पारी खेली। बेंगलुरु ब्लास्टर्स की ओर से मोहसिन खान ने 4, सरफराज अशरफ ने 2 और एलआर कुमार ने 1 विकेट लिया।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन

मयंक लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने मार्च 2022 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। उन्होंने 21 टेस्ट की 36 पारियों में 41.33 की औसत और 53.48 की स्ट्राइक रेट से 1,488 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और 4 शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा 5 एकदिवसीय की 5 पारियों में मयंक ने 86 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 17.20 की और स्ट्राइक रेट 103.61 की रही।