जसप्रीत बुमराह हमारे लिए संपत्ति हैं, उनका विश्व कप खेलना जरूरी- मदन लाल
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदन लाल ने राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, "यह अच्छा है कि वह आयरलैंड जा रहा है। उसे मैच खेलने का मौका मिलेगा और पता चलेगा कि वह अपनी फिटनेस के मामले में कहां खड़ा है। यह महत्वपूर्ण है कि वह विश्व कप खेले। बुमराह हमारे लिए संपत्ति हैं, लेकिन एक गेंदबाज सब कुछ नहीं बदल सकता है।"
मदन लाल ने विश्व कप के लिए चुना ये विकेटकीपर
मदन ने कहा, खिलाड़ी कड़ी मेहनत करें और मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करें। मजबूत मध्यक्रम विश्व कप में भारत की संभावनाओं को बढ़ा सकता है। विकेटकीपर को लेकर उन्होंने कहा, "यह काफी बहस का विषय है। केएल राहुल अभी ठीक हुए हैं। जब मैच खेलेंगे तो उनकी फॉर्म का पता चलेगा। हम विश्व कप के लिए दो विकेटकीपर भेज सकते हैं, राहुल और ईशान किशन। ईशान वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं। मेरे अनुसार, टीम प्रबंधन राहुल के साथ जाएगा।"
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह ने 30 टेस्ट की 58 पारियों में 128 विकेट लिए हैं। उन्होंने 72 वनडे की 72 पारियों में 24.30 की औसत और 4.63 की इकॉनमी से 121 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 70 विकेट झटके हैं।