अगली खबर
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: लुंगी एनगिडी ने तीसरे वनडे में लिए 4 विकेट
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 01, 2023
08:43 pm
क्या है खबर?
लुंगी एनगिडी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में चार विकेट हासिल किए हैं। एनगिडी ने 10 ओवर में 62 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं। पहले छह ओवर में उन्होंने केवल 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
वनडे क्रिकेट में तीसरी बार एनगिडी ने मैच में चार विकेट हासिल किए हैं। वह एक बार पांच विकेट भी हासिल कर चुके हैं। 58 रन देकर छह विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
लेखा-जोखा
खराब शुरुआत के बावजूद मजबूत स्कोर तक पहुंची इंग्लैंड
14 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 346/7 का स्कोर बनाया है। जोस बटलर (131) और डेविड मलान (118) ने बेहतरीन पारियां खेलीं।
बटलर द्वारा खेली गई पारी वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाए गए पांचवें सर्वाधिक रन हो गए हैं। एनगिडी के अलावा मार्को येंसन ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए 10 ओवर में 53 रन देकर दो विकेट लिए।