IPL 2019: डिफेंडिंग चैंपियन CSK को लगा बड़ा झटका, तेज़ गेंदबाज़ लुंगी नगिडी टीम से बाहर
IPL के 12वें सीज़न के आगाज़ से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, IPL के पिछले सीज़न में CSK को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा करने वाले तेज़ गेंदबाज़ लुंगी नगिडी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण IPL 2019 से बाहर हो गए हैं। नगिडी को श्रीलंका के खिलाफ पांचवे वनडे में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। आपको बता दें कि चेन्नई, RCB के साथ 23 मार्च को इस सीज़न का पहला मैच खेलेगी।
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में चोटिल हुए थे लुंगी नगिडी
साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी नगिडी श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का हिस्सा थे। वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच के दौरान नगिडी गेंदबाज़ी करते समय असहज महसूस कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें बीच में गेंदबाज़ी रोकनी पड़ी थी। नगिडी को 4 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर रहने की सलाह मिली है, जिसके चलते वह IPL 2019 में CSK हिस्सा नहीं रहेंगे। IPL 2018 में नगिडी ने सिर्फ 7 मैचों में 11 विकेट लिए थे।
साउथ अफ्रीका टीम के मैनेजर ने दी नगिडी के चोटिल होने की जानकारी
साउथ अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने नगिडी के चोटिल होने की जानकारी दी। मूसाजी ने बताया, "श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे में गेंदबाज़ी के दौरान नगिडी असहज महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें गेंदबाज़ी बीच में ही रोकनी पड़ी। मैच के बाद नगिडी का स्कैन कराया गया, तो पता चला कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है। इससे उबरने में नगिडी को 4 हफ्ते लगेंगे। जिसके चलते नगिडी भारत में होने वाले IPL में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।"
नगिडी के बिना कमज़ोर नज़र आ रही है CSK की गेंदबाज़ी
तेज़ गेंदबाज़ लुंगी नगिडी 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था। खासकर अंतिम ओवरों में नगिडी के खिलाफ रन बनाना बल्लेबाज़ों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था। अब नगिडी के बिना CSK की गेंदबाज़ी काफी कमज़ोर नज़र आ रही है। हालांकि, टीम में दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा और केएम आसिफ जैसे भारतीय गेंदबाज हैं, लेकिन यह कितने कारगार साबित होते हैं यह देखना दिलटस्प होगा। नगिडी की जगह इंग्लैंड के डेविड विली एक्शन में दिख सकते हैं।