Page Loader
लुंगी एनगिडी का भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े 
लुंगी एनगिडी टी-20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

लुंगी एनगिडी का भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े 

Dec 07, 2023
08:00 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारत के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज आगामी 10 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी लंबे समय से विरोधियों के लिए चुनौती बने हुए हैं। आगामी सीरीज में भी एनगिडी घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए भारत के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आ सकते हैं। आइए एनगिडी के टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

भारत के खिलाफ एनगिडी के टी-20 आंकड़े 

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एनगिडी का अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैचों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। साल 2022 से अब तक खेले गए 5 टी-20 मैचों में उन्होंने भारत के खिलाफ 10 विकेट लिए हैं। हालांकि, इस दौरान उनकी औसत 15.68 की और इकॉनमी रेट 10.00 की रही है। उन्होंने 1 बार मैच में 4 विकेट हॉल लिया है। भारत के खिलाफ एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।

रिपोर्ट

दक्षिण अफ्रीका में कैसा रहा है एनगिडी का प्रदर्शन? 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एनगिडी घरेलू परिस्थितियों में भी खासे सफल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने 18 टी-20 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट लिए हैं। अफ्रीकी सरजमीं पर एनगिडी की टी-20 में औसत 21.03 और इकॉनमी रेट 9.78 की रही है। घर के बाहर 16 टी-20 मैचों में उन्होंने 9.00 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए हैं। तटस्थ स्थानों पर खेले गए 6 टी-20 में उन्होंने 8.45 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं।

रिपोर्ट

एनगिडी के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर 

एनगिडी ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सुपर स्पोर्ट्स पार्क में अपने टी-20 क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 40 टी-20 मैचों में 20.25 की औसत और 9.29 की इकॉनमी रेट से 60 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। एनगिडी ने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 22 विकेट लिए थे। इस साल वह 4 मैचों में 2 विकेट ले पाए हैं।

रिपोर्ट

टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के चौथे सबसे सफल गेंदबाज 

एनगिडी अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस प्रारूप में प्रोटियाज की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने का कारनामा तबरेज शम्सी ने किया है। उन्होंने 63 मैचों में 22.05 की औसत और 7.39 की इकॉनमी रेट से 76 विकेट लिए हैं। इसके बाद सूची में पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन (47 मैच, 64 विकेट) और इमरान ताहिर (35 मैच, 61 विकेट) हैं।