पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची बने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का होम समर इसी महीने के अंत में शुरु होगा और मार्च तक लगातार किवी टीम अपने घर में सीरीज खेलेगी। 27 नवंबर से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के साथ होम समर की शुरुआत करनी है। होम समर की शुरुआत से पहले ही कोचिंग स्टॉफ में बदलाव हुआ है और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
बल्लेबाजों के साथ करने का मौका मिलना सम्मान की बात- रोंची
दो हफ्ते में पुरुष टीम के साथ अपना काम शुरु करने जा रहे रोंची ने कहा कि वह इस काम के लिए काफी उत्सुक हैं। उन्होंने आगे कहा, "हालिया सीजनों में टीम के साथ वापसी का मैंने लुत्फ लिया है, लेकिन इस समर फुलटाइम यह काम पाना काफी शानदार है। हमारे बल्लेबाजों के साथ काम जारी रखने का मौका मिलना सम्मान की बात है और मैं उनकी मदद करने की कोशिश करूंगा।"
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनो के लिए खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं रोंची
2008 में रोंची ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 डेब्यू किया था, लेकिन टीम के लिए केवल चार वनडे और तीन टी-20 खेलने के बाद वह न्यूजीलैंड चले आए। न्यूजीलैंड में वेलिंग्टन के लिए खेलना शुरु करने के बाद रोंची ने 2013 में न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया और तीनो फॉर्मेट में खेले। रोंची न्यूजीलैंड के ही निवासी हैं, लेकिन बेहद कम उम्र में माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गए थे।
ऐसा रहा है रोंची का करियर
रोंची ने 85 वनडे मैचों में 1,397 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है। उन्होंने 33 टी-20 में 359 और चार टेस्ट में 319 रन बनाए हैं। 39 साल के रोंची ने 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। टी-20 मैचों की बात करें तो रोंची ने 204 मैचों में 4,217 रन बनाए हैं। उन्होंने 190 लिस्ट-ए और 100 फर्स्ट-क्लास मुकाबले भी खेले हैं।
इस तरह है वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं। दोनों देशों के कई प्रमुख खिलाड़ी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा ले रहे हैं और जल्द ही वे भी न्यूजीलैंड पहुंचेंगे। पहला टी-20: 27 नवंबर (ऑकलैंड) दूसरा टी-20: 29 नवंबर (बे ओवल) तीसरा टी-20: 30 नवंबर (बे ओवल) पहला टेस्ट: 03-07 दिसंबर (हैमिल्टन) दूसरा टेस्ट: 11-15 दिसंबर (वेलिंग्टन)