LSG बनाम RR: संदीप शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। अपना दूसरा विकेट लेते ही उनके टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे हो गए। LSG के बल्लेबाज निकोलस पूरन (11) उनका 200वां शिकार बने। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही संदीप की गेंदबाजी?
संदीप ने मैच में मार्कस स्टोइनिस (0) को आउट कर LSG को न केवल दूसरा झटका दिया, बल्कि मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने पूरन को भी अपना शिकार बनाते हुए LSG को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 31 रन खर्च सबसे ज्यादा 2 सफलताएं अर्जित की। इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में उनके 200 विकेट भी पूरे हो गए।
कैसा रहा है संदीप का टी-20 करियर?
संदीप ने साल 2013 में पंजाब के खिलाफ अपने टी-20 क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 181 मैच की 180 पारियों में करीब 25 की औसत और 7.50 की इकॉनमी से 200 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। वह 41 पारियों में 108 रन बना चुके हैं।
IPL में कैसा रहा है संदीप का प्रदर्शन?
संदीप ने 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 120 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 26.55 की औसत और 7.84 की इकॉ़नमी रेट से 132 विकेट झटके हैं। उन्होंने अपने पूरे IPL करियर में 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 का रहा है। वह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।