LOADING...
LSG बनाम PBKS मुकाबले में इस खिलाड़ी को जश्न मनाना पड़ा महंगा, मिली बड़ी सजा 
दिग्वेश को जश्न मनाना भारी पड़ गया है (तस्वीर: एक्स/@CricCrazyJohns)

LSG बनाम PBKS मुकाबले में इस खिलाड़ी को जश्न मनाना पड़ा महंगा, मिली बड़ी सजा 

Apr 02, 2025
10:07 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 13वें मुकाबले में 1 अप्रैल (मंगलवार) को पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) को 8 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद LSG के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फटकार लगाने के साथ-साथ सजा सुनाई है। दिग्वेश ने PBKS की पारी का पहला विकेट प्रियांश आर्य के रूप में लिया और इसके बाद ऐसा जश्न मनाया था जिसके कारण उनपर जुर्माना लगा है।

मामला 

क्या था पूरा मामला?

दिग्वेश ने प्रियांश को 8 रन बनाने के बाद आउट किया। जब प्रियांश आउट होने के बाद पवेलियन की ओर जा रहे थे। तब दिग्वेश दौड़कर उनके पास गए और हाथ पर लिखने का इशारा करते हुए नजर आए थे। प्रियांग ने दिग्वेश को कोई जवाब नहीं दिया था और बिना कुछ बोले पवेलियन लौट गए थे। दिग्वेश पर मैच फीस का 25 प्रतिशत और 1 डिमेरिट अंक भी मिला है।

बयान

BCCI ने क्या कहा?

BCCI ने बयान जारी कर कहा, "LSG के गेंदबाज दिग्वेश पर मंगलवार को इकाना स्टेडियम में PBKS के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान IPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत और 1 डिमेरिट अंक का जुर्माना लगाया गया है।" दिग्वेश ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन खर्च करते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। उनकी इकॉनमी रेट 7.50 की रही थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पूरे घटना का वीडियो