IPL 2023: LSG के खिलाफ MI ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से हो रहा है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
LSG ने अब तक 12 में से 6 मैच जीते हैं, वहीं MI ने अब तक 12 में से 7 मुकाबले जीते हैं।
मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
प्लेइंग 11
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
LSG: काइल मेयर्स, यश ठाकुर, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह चरक। MI: रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल।
स्टेडियम
6 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है इकाना
इकाना स्टेडियम में अब तक 6 IPL मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 2 मैच जीते हैं।
एक मैच बेनतीजा भी रहा है। यह 3 मई को LSG और CSK के बीच खेला गया था।
यहां सबसे बड़ी पारी केएल राहुल (74 बनाम PBKS, 2023) ने खेली है।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) ने की है। पहली पारी का उच्चतम स्कोर 193 रन है।
हेड टू हेड
लखनऊ का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड की बात करें तो LSG का पलड़ा भारी है।
LSG और MI के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं और दोनों LSG ने ही जीते हैं।
LSG और MI का इस सीजन पहली बार आमना-सामना हो रहा है।
पिछले सीजन दोनों टीमें 24 अप्रैल को भिड़ी थीं, यह मैच LSG ने 36 रन से जीता था।