IPL 2024: LSG बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए इकाना स्टेडियम के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 34वें मैच में शुक्रवार (19 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होना है। यह मैच भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम LSG का घरेलू मैदान है और इस संस्करण में इसे 7 मैचों की मेजबानी मिली है। इस मैदान पर यह मैच इस सीजन का चौथा मुकाबला होगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी होगी स्टेडियम की पिच की स्थिति?
स्टेडियम की पिच का निर्माण काली मिट्टी से किया गया है। यह अन्य सभी स्टेडियम से यह पिच थोड़ी धीमी और स्पिन गेंदबाजों को मदद करने वाली है। यहां कम स्कोरिंग वाले मैच देखने को मिलेंगे। यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन समय के साथ-साथ स्पिनर्स हावी हो जाते हैं। हालांकि, पिच पर थोड़ा समय गुजारने के बाद बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। ऐसे में बल्ले और गेंद के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।
ऐसा रहेगा लखनऊ का मौसम?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 19 अप्रैल को लखनऊ में तीखी गर्मी रहेगी। दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। मुकाबले में बारिश की संभावना नहीं है।
कैसे हैं इकाना स्टेडियम में IPL मैचों के आंकड़े?
इस स्टेडियम में अब तक 10 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 6 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 मैच जीते हैं। एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है। यहां सबसे बड़ी पारी मार्कस स्टोइनिस (89* बनाम MI, 2023) ने खेली है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) के नाम है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन है।
इकाना स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
LSG और CSK के बीच इस मैदान पर सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया है। उस मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। IPL इतिहास में दोनों टीमें कुल 3 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से CSK ने 1 मैच जीता है और LSG ने भी 1 मैच अपने नाम किया है। दोनों टीमों के बीच सर्वोच्च स्कोर CSK (217) के नाम पर दर्ज है। पिछले सीजन में हुई भिड़ंत में CSK को 12 रन से जीत मिली थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
शिवम दुबे ने CSK के लिए इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 6 पारियों में 60.50 की औसत और 163.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 242 रन बनाए हैं। IPL 2024 में निकोलस पूरन ने 74.33 की औसत और 161.59 की स्ट्राइक रेट से 223 रन अपने नाम किए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने इस सीजन में 18.30 की औसत के साथ 10 विकेट चटका लिए हैं।