
IPL 2024 की नीलामी में LSG ने 6 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानिए पूरी टीम
क्या है खबर?
दुबई में आयोजित हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा।
LSG ने नीलामी में 12.20 करोड़ रुपये खर्च किए और अब उनके पर्स में 95 लाख रुपये शेष रहे।
LSG ने अपने दल में सभी 25 खिलाड़ियों को पूरा किया, जिसमें 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
आइए नीलामी के बाद उनकी पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
नीलामी
शिवम मावी को बड़ी कीमत में खरीदा
शिवम मावी को LSG ने 6.40 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये तय किया था।
वह पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा थे। इससे पहले वह लम्बे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे।
मावी पिछले सीजन में कोई मैच नहीं खेले थे और IPL 2022 में KKR से खेलते हुए 6 मैचों में 10.32 की इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट अपने नाम किए थे।
खिलाड़ी
LSG ने इन खिलाड़ियों पर भी लगाया दांव
मावी के अलवा LSG ने मणिमारन सिद्धार्थ को 2.40 करोड़ रुपये में अर्शिन कुलकर्णी को 20 लाख रुपये में और मोहम्मद अरशद खान को 20 लाख रुपये में खरीदा। इनमें से सिद्धार्थ का बेस प्राइस 20 लाख रुपये निर्धारित था।
विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा।
इंग्लैंड के डेविड विली को उन्होंने 2 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया।
टीम
ऐसी है LSG की पूरी टीम
नीलामी के बाद ऐसी है LSG की टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली और मोहम्मद अरशद खान।
बता दें कि LSG ने पडिक्कल को ट्रेड करके अपने साथ जोड़ा था।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है LSG का प्रदर्शन
2022 में अपना उद्घाटन संस्करण खेलने वाली LSG ने अच्छा प्रदर्शन किया है। LSG की टीम दोनों संस्करणों में प्ले-ऑफ तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सकी।
IPL 2023 में LSG को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 81 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
उस प्ले-ऑफ मैच में LSG जीत के लिए मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 101 रन पर ही ढेर हो गई थी।
पोल