वनडे विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने पहले पावरप्ले में बनाया दूसरा सबसे कम स्कोर
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
हालांकि, प्रोटियाज कप्तान टेम्बा वाबुमा का यह फैसला गलत साबित हुआ और कंगारू गेंदबाजों के आगे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 18 रन ही बनाए। यह विश्व कप के पहले पावरप्ले में उसका दूसरा सबसे कम स्कोर है।
प्रदर्शन
पहले पावरप्ले में सबसे कम स्कोर
विश्व कप के पहले पावरप्ले (1-10 ओवर) में दक्षिण अफ्रीका के सबसे कम स्कोर की बात करें तो 2007 में उसने न्यजीलैंड के खिलाफ 12/2 रन बनाए थे।
2023 के सेमीफाइनल (आज) का स्कोर इस सूची में दूसरे नंबर पर आ गया है।
2007 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 27/5 रन बनाए थे।
2015 विश्व कप में प्रोटियाज टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 10 ओवर में 2 खोकर 28 रन ही बना सकी थी।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका ने लीग स्टेज में 9 में से 7 मैच जीते। टीम 14 अंक और +1.261 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर रही।
टीम ने श्रीलंका को 102 रन, ऑस्ट्रेलिया को 134 रन, इंग्लैंड को 229 रन, बांग्लादेश को 149 रन, पाकिस्तान को 1 विकेट, न्यूजीलैंड को 190 रन और अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया।
इसके अलावा नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन और भारत ने 243 रन से हराया।