Page Loader
टी-20 इतिहास के सबसे कम स्कोर, सिर्फ 7 रन पर ऑलआउट हुई थी ये टीम 
BBL में भी 15 रन पर ऑलआउट हो चुकी है टीम (तस्वीर: एक्स/@BBL)

टी-20 इतिहास के सबसे कम स्कोर, सिर्फ 7 रन पर ऑलआउट हुई थी ये टीम 

May 22, 2025
06:41 pm

क्या है खबर?

टी-20 क्रिकेट अपनी तेज गति और बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है, लेकिन कई बार यही प्रारूप चौंकाने वाले परिणाम भी देता है। कुछ मुकाबलों में तो बेहद कम स्कोर भी देखने को मिलते हैं। इस प्रारूप के इतिहास में कई बार टीमों की पूरी पारी मामूली स्कोर पर सिमट गई है। एक टीम तो मात्र 7 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में आइए टी-20 क्रिकेट के सबसे कम स्कोर वाले मैचों की कहानी जान लेते हैं।

#1

7 रन 

पहले स्थान पर आइवरी कोस्ट की टीम है। उसका सामना इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सब-रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर 2024 के ग्रुप-C मुकाबले में नाइजीरिया से हुआ था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने 271 रन पर 4 विकेट खोकर विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आइवरी कोस्ट की पूरी टीम सिर्फ 7.3 ओवर में 7 रन पर सिमट गई। टीम के 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए, जबकि ओउत्तारा मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 4 रन बनाए थे।

#2

10 रन 

दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 2 टीमें हैं, जो सिर्फ 10-10 रन पर ऑलआउट हुईं थी। साल 2023 में आइल ऑफ मैन और स्पेन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें आइल ऑफ मैन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 10 रन पर ऑलआउट हो गई। स्पेन के मोहम्मद कामरान और आतिफ महमूद ने 4-4 विकेट लिए थे। 2024 में मंगोलिया भी सिंगापुर के खिलाफ 10 रन पर ऑलआउट हुई थी। सिंगापुर के हर्ष भारद्वाज ने 6 विकेट लिए थे।

#3

12 रन 

इस सूची में तीसरे स्थान पर भी मंगोलिया की ही टीम है। जापान की टीम के खिलाफ पिछले साल मंगोलिया सिर्फ 8.2 ओवर में 12 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जापान ने 217/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में काजुमा काटो-स्टैफर्ड की घातक गेंदबाजी के कारण मंगोलिया की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। काजुमा ने 3.2 ओवर गेंदबाजी की थी और सिर्फ 7 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

#4

15 रन 

चौथे स्थान पर सिडनी थंडर क्रिकेट टीम है। बिग बैश लीग (BBL) 2022 के 5वें मुकाबले में ये टीम सिर्फ 15 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 139/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में हेनरी थॉर्नटन और वेस एगर की घातक गेंदबाजी के सामने सिडनी थंडर का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। हेनरी ने 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे। एगर ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

ट्विटर पोस्ट

देखें BBL का 15 रन पर ऑलआउट वाला वीडियो