Page Loader
कम दर्शकों का आना विश्व कप मैच होस्ट करने पर असर डालेगा - केरल क्रिकेट एसोसिएशन
केरल में हुए मैच में शुभमन गिल ने लगाया था शतक (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

कम दर्शकों का आना विश्व कप मैच होस्ट करने पर असर डालेगा - केरल क्रिकेट एसोसिएशन

Jan 16, 2023
06:21 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच केरल में खेले गए आखिरी वनडे में 20,000 से भी कम दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। 42,000 की क्षमता वाले इस स्टेडियम में मैच के लिए केवल 7,201 टिकट ही बिके और केरल क्रिकेट एसोसिएशन इसे बड़ा नुकसान बता रही है। दरअसल, एसोसिएशन का मानना है कि इतनी कम संख्या में दर्शकों का पहुंचना स्टेडियम के लिए क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान मैच हासिल करने की राह में रोड़ा बन सकता है।

टिकट

पहली बार नहीं बिके पूरे टिकट

टिकटों के दाम में अधिक टैक्स को लेकर विवाद की स्थिति आई थी और केरल के खेलमंत्री ने इस पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि जिन्हें टिकट महंगा लग रहा वो घर पर ही मैच देखें। मैच के लिए टिकट 1,300 और 2,600 रूपये के रखे गए थे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ हुए मैच में टिकट 1,500 रुपये, 2,700 रुपये और 6,000 रूपये के थे। इस मैदान पर पहली बार सभी टिकट नहीं बिके हैं।