इंग्लैंड के नए तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स कौन हैं?
इस समय लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 236/4 का स्कोर बना लिया है और 227 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की ओर से अपना डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक मैच में कुल छह विकेट हासिल कर लिए हैं। पॉट्स के अब तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा पॉट्स का टेस्ट डेब्यू
पॉट्स ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 9.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 66 रन देकर चार विकेट चटकाए। कीवी टीम की दूसरी पारी के दौरान पॉट्स ने अब तक 50 रन देकर दो विकेट ले लिए हैं। उन्होंने दूसरी पारी में फिलहाल 19 ओवर गेंदबाजी की है। उनके अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला विकेट केन विलियमसन बने। वहीं उन्होंने दूसरी पारी में भी विलियमसन का शिकार किया।
ऐसा है पॉट्स का डोमेस्टिक करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पॉट्स ने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 26.90 की औसत से 70 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच 40 रन देकर सात विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं 10 लिस्ट-A मैचों में पॉट्स ने 23.37 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में 40 मैचों में 22.46 की औसत के साथ 49 विकेट अपने नाम किए हैं।
काउंटी चैंपियनशिप 2022 में पॉट्स ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
पॉट्स ने काउंटी चैंपियनशिप 2022 में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था और छह मैचों में 18.57 की औसत से सबसे ज्यादा 35 विकेट झटके थे। इस बीच वह चार, फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं।
2019 विटैलिटी ब्लास्ट में किया कमाल
पॉट्स ने अंडर-19 स्तर पर डरहम की ओर से प्रभावित किया था। उन्होंने 2019 विटैलिटी ब्लास्ट में अपने पहले सीजन में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था, जिसमें 19.52 की औसत से 12 मैचों में 17 विकेट लिए थे। वह उस टूर्नामेंट में डरहम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 'द हंड्रेड' में डरहम और बाद में नॉर्थर्न सुपरचार्जर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।