विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23: लॉर्ड्स में खेला जा सकता है फाइनल मुकाबला
इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का दूसरा चक्र खेला जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 2023 में होना तय है। इस बीच खबर यह है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबले के आयोजन की उम्मीद जताई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
लॉर्ड्स में हो सकता है फाइनल- बार्कले
Cricinfo के मुताबिक, बार्कले ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान BBC पर कहा, "मुझे लगता है कि यह लॉर्ड्स के लिए निर्धारित है और हमेशा यही इरादा रहा है। फाइनल जून में होना है तो कई सारे वेन्यू अपने आप बाहर हो जाते हैं। अब हम कोरोना से उबर चुके हैं। ऐसे में फाइनल के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी होने पर लॉर्ड्स में ही इसका आयोजन हो, ऐसा हमारा इरादा है।"
टेस्ट क्रिकेट खेल के इतिहास को दर्शाता है- बार्कले
बार्कले से जब पूछा गया कि अब से 10-15 साल बाद वह खेल के सबसे लम्बे प्रारूप को कहां देखते हैं तो उन्होंने कहा, "पुरुष टेस्ट क्रिकेट एक ऐसी चीज है जो खेल के इतिहास और विरासत का प्रतिनिधित्व करती है, यही खेल को विशेष बनाती है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास अन्य प्रारूप हैं जो हमें आर्थिक रूप से टेस्ट क्रिकेट को बनाए रखने में मदद करते हैं।"
साउथहैम्पटन में खेला गया था WTC के पहले चक्र का फाइनल
WTC के पहले चक्र का फाइनल मुकाबला साउथहैम्पटन में 2021 में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। पहले यह मुकाबला लॉर्ड्स में ही खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात की वजह से ICC को फाइनल का वेन्यू बदलना पड़ा था। उस समय इंग्लैंड में कोरोना की पाबंदियां धीरे-धीरे हटना शुरू हुईं थीं और अंततः साउथहैम्पटन पर ICC राजी हुआ था।
WTC में ऐसी है शीर्ष टीमों की स्थिति
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 75 प्रतिशत अंको के साथ WTC की तालिका में शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने WTC 2021-23 में पांच टेस्ट जीते (ड्रा- 3) हैं और उनके कुल 72 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर मजबूती से बना हुआ है। प्रोटियाज टीम के फिलहाल 60 अंक (अंक प्रतिशत- 71.43) हैं। भारत (अंक प्रतिशत- 58.33) और श्रीलंका (अंक प्रतिशत- 55.56) क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर मौजूद हैं। पाकिस्तान पांचवे स्थान (अंक प्रतिशत- 52.38) पर है।
लॉर्ड्स का टेस्ट इतिहास और आंकड़े
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड इंग्लैंड के सबसे पुराने मैदानों में से एक है। यहां 1884 में सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला गया था। भारत ने यहां अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 1932 में खेला था। लगभग 30,000 दर्शकों की क्षमता वाले लॉर्ड्स के मैदान में अब तक 141 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें 51 मैचों में पहले बल्लेबाजी वाली टीमें जीती हैं। दूसरी पारी में खेलने वाली टीमों ने 39 मैच जीते हैं।