
लॉर्ड्स टेस्ट: ऋषभ पंत दूसरे दिन भी मैदान से रहे बाहर, जानिए BCCI ने क्या कहा
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर गए भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं उतरे। दूसरे दिन भी उनकी जगह ध्रुव जुरेल की विकेट कीपिंग करते हुए नजर आए। पंत की चोट को लेकर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी अपडेट जारी कर दिया है। आइए जानते हैं BCCI के अपडेट में क्या लिखा है।
बयान
BCCI ने क्या जारी किया बयान?
BCCI ने एक्स पर लिखा, 'ऋषभ पंत अभी भी बाईं तर्जनी उंगली में लगी चोट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं। मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है। ऐसे में ध्रुव जुरेल दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।' बता दें कि गुरुवार को जसप्रीत बुमराह की एक वाइड गेंद को रोकने के प्रयास में पंत की अपनी तर्जनी उंगली में चोट लगवा बैठे थे। उसके बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए बाहर जाना पड़ा था।
नियम
क्या है स्थानापन्न को लेकर ICC का नियम?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के अनुसार , प्लेइंग इलेवन के किसी सदस्य के कन्कशन होने पर ही स्थानापन्न खिलाड़ी बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकते हैं। मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम 24.1.2 के अनुसार, कोई सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी गेंदबाजी या कप्तान की भूमिका नहीं निभाएगा, लेकिन केवल अंपायरों की सहमति से विकेटकीपर की भूमिका निभा सकता है। ऐसे में अब अगर पंत बल्लेबाजी करने नहीं आते हैं तो भारत को 10 बल्लेबाजों से ही खेलना पड़ेगा।