LOADING...
लॉकी फर्ग्यूसन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में ली हैट्रिक, न्यूजीलैंड को दिलाई जीत
लॉकी फर्ग्यूसन ने ली हैट्रिक (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

लॉकी फर्ग्यूसन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में ली हैट्रिक, न्यूजीलैंड को दिलाई जीत

Nov 10, 2024
11:41 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे टी-20 मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम को 5 रन से हरा दिया। इसके साथ ही 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई। दांबुला में खेले गए मैच में कीवी टीम से लॉकी फर्ग्यूसन ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम जीत के लिए मिले 109 रन के छोटे से लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लॉकी फर्ग्यूसन

लॉकी फर्ग्यूसन ने इस तरह से ली हैट्रिक

फर्ग्यूसन ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद में कुसल परेरा (3) को आउट किया। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद में कामिंदु मेंडिस (1) और दूसरी गेंद में चरिथ असलांका (0) को आउट करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर पूरे नहीं किए। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 7 रन दिए।

सूची

इस सूची में हुए शामिल 

फर्ग्यूसन अब न्यूजीलैंड की ओर से हैट्रिक लेने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में शुमार हो गए हैं। कीवी टीम से जैकब ओरम (बनाम श्रीलंका, 2009), टिम साउथी (बनाम पाकिस्तान, 2010 और बनाम भारत, 2022), माइकल ब्रेसवेल (बनाम आयरलैंड, 2022) और मैट हेनरी (बनाम पाकिस्तान, 2023) ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक ले चुके हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने टी-20 में किसी देश द्वारा ली गई सर्वाधिक हैट्रिक के मामले में श्रीलंका की बराबरी कर ली है।

लेखा-जोखा 

ऐसा रहा रोचक मुकाबला 

न्यूजीलैंड ने 52 रन तक अपने 6 विकेट खो दिए। इस बीच टिम रॉबिन्सन (0), मार्क चैपमैन (2), ग्लेन फिलिप्स (4), माइकल ब्रेसवेल (0) और मिच हे (3) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वनिंदु हसरंगा की फिरकी (4/17) के सामने कीवी टीम जल्दी ढेर हुई। मेहमान टीम विल यंग (30) के संघर्ष के बावजूद 19.3 ओवर में 108 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में पथुम निसानका (103) के अर्धशतक के बावजूद 103 रन पर ढेर हुई।

हसरंगा

हसरंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया 

श्रीलंकाई लेग स्पिनर हसरंगा ने यंग, फिलिप्स, ब्रेसवेल और मिच के रूप में 4 सफलताएं हासिल की। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 17 रन दिए। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। कीवी टीम के विरुद्ध उन्होंने अब तक 9 मैचों में 16.69 की औसत और 6.64 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 76 मैचों में 125 विकेट लिए हैं।