प्रीमियर लीग: 30 साल के इंतजार के बाद चैंपियन बनी लिवरपूल, बनाए कई रिकॉर्ड्स

बीती रात चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को प्रीमियर लीग में 2-1 से हराया और इसका फायदा सीधे लिवरपूल को मिला। सिटी के हारते ही लिवरपूल के पास अजेय बढ़त हो गई और उन्होंने प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें कि 1990 के बाद पहली बार लिवरपूल प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम करने में सफल रही है। लिवरपूल ने अपनी इस खिताबी जीत के सफर में कई रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए हैं।
लिवरपूल ने खिताब अपने नाम कर लिया है, लेकिन अभी उन्हें सात मैच और खेलने हैं। इसके साथ ही वे सबसे अधिक मैच बचे होने के बावजूद टाइटल जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 1907-08 और 2000-01 में तथा मैनचेस्टर सिटी ने 2017-18 में पांच मैच बचे होने पर ही खिताब अपने नाम कर लिया था। 1984-85 में एवर्टन ने भी पांच मैच शेष रहते ही खिताब जीता था।
लिवरपूल ने इस सीजन लगातार 18 टॉप फ्लाइट जीत हासिल करने के साथ ही अपने घर में लगातार 23 मैच जीते हैं। चैंपियन बने रेड्स का सीजन कितना शानदार रहा इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वे 44 मैचों से अजेय हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि टॉप फ्लाइट में लिवरपूल ने अपने हर विपक्षी को हरा दिया है। इसके साथ ही लिवरपूल अब आठ अलग-अलग दशकों में खिताब जीत चुका है।
फिलहाल लिवरपूल 23 प्वाइंट की बढ़त ले चुका है और यह इंग्लिश टॉप फ्लाइट में चैंपियन के द्वारा हासिल की गई सबसे बड़ी बढ़त है। यर्गन क्लौप्प की टीम यदि बाकी बचे सात मैचों से 15 प्वाइंट हासिल कर लेती है तो वे एक प्रीमियर लीग सीजन में सबसे ज़्यादा प्वाइंट हासिल करने का भी रिकॉर्ड बना लेंगे। इसके अलावा वे एक सीजन में अपने सभी होम गेम जीतने वाली पहली टीम भी बन सकते हैं।
लिवरपूल बॉस क्लौप्प ने अनोखा इतिहास रचा है और 131 साल के इतिहास में इंग्लिश टॉप फ्लाइट खिताब जीतने वाले पहले जर्मन मैनेजर बन गए हैं। इसके अलावा जेम्स मिलनर दो अलग-अलग प्रीमियर लीग चैंपियन क्लबों के खिताबी जीत वाले सीजन में पांच या उससे ज़्यादा मैच खेलने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं। लिवरपूल से पहले उन्होंने 2011-12 और 2013-14 में मैनचेस्टर सिटी के साथ खिताब जीता था।