Page Loader
अफगानिस्तान के खिलाफ लिटन दास करेंगे बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नेतृत्व- रिपोर्ट 
विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास अफगानिस्तान के खिलाफ शेष मैचों में टीम की कमान संभालेंगे (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

अफगानिस्तान के खिलाफ लिटन दास करेंगे बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नेतृत्व- रिपोर्ट 

Jul 07, 2023
01:54 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश के नियमित कप्तान तमीम इकबाल के अचानक संन्यास लेने से टीम को झटका लगा है। अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हारने के बाद उन्होंने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस परिस्थिति से निपटने के लिए टीम में आनन-फानन में बदलाव कर सकता है। बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर लिटन दास को तमीम की जगह कप्तान बनाया जा सकता है।

रिपोर्ट

जल्दी होगी नियमित कप्तान की नियुक्ति- रिपोर्ट 

BCB ने रोनी तालुकदार को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में शेष 2 मैचों के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। BCB अधिकारी ने कहा, "तालुकदार को टीम में शामिल किया जाएगा क्योंकि हमें टीम में एक और सलामी बल्लेबाज की जरूरत है।" उन्होंने यह भी कहा, "लिटन दास से टीम का नेतृत्व करने की उम्मीद है। जबकि नए कप्तान की घोषणा जल्द ही की जाएगी। जिसमें शाकिब अल हसन इस पद के लिए शीर्ष दावेदार हैं।"

रिपोर्ट

तमीम के संन्यास लेने से खुला तालुकदार के लिए टीम का दरवाजा 

तालुकदार ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में 50 ओवर के प्रारूप में डेब्यू किया था। हालांकि, तालुकदार मैच में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे जिसके चलते उन्हें आगे मौका नहीं मिला। अब एक बार फिर उनकी वापसी की उम्मीद बंधी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज तालुकदार ने बांग्लादेश टीम के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने 7 मैचों में लगभग 139 की स्ट्राइक रेट के साथ 200 रन बनाए हैं।

रिपोर्ट

लिटन के लिए मुश्किल होगी चुनौती 

सीरीज में पिछड़ी रही बांग्लादेश टीम को बराबरी पर लाना लिटन के लिए कड़ी चुनौती होगी। राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी जैसी स्टार स्पिन तिकड़ी की मौजूदगी में अफगानिस्तान काफी मजबूत नजर आ रही है। वैसे लिटन 2022 से तमीम की टीम में बतौर उपकप्तान खेलते रहे हैं। वह उनकी अनुपस्थिति में कुछ मौकों पर टीम की कमान संभाल चुके हैं। अब यह दिलचस्प होगा कि 0-1 से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश टीम को कैसे वापसी कर पाएगी।

रिपोर्ट

लिटन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर 

28 साल के लिटन ने अब तक 70 वनडे मैचों में 32.53 की औसत और 88.06 की स्ट्राइक रेट से 2,147 रन बनाए हैं। 176 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक इस फॉर्मेट में 5 शतक और 9 अर्धशतक जमा चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज लिटन बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से 39 टेस्ट मैचों में 2,394 रन और 71 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,617 रन बना चुके हैं।