Page Loader
IPL 2023: KKR को बीच सीजन में लगा तगड़ा झटका, लिटन दास आनन-फानन में लौटे स्वदेश 
लिटन दास इस सीजन में केवल 1 मैच ही खेल पाए (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: KKR को बीच सीजन में लगा तगड़ा झटका, लिटन दास आनन-फानन में लौटे स्वदेश 

Apr 28, 2023
06:17 pm

क्या है खबर?

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज लिटन दास एक जरूरी पारिवारिक चिकित्सा आपात स्थिति के कारण वापस बांग्लादेश लौट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विकेटकीपर बल्लेबाज के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेष सत्र में भाग लेने की संभावना अब न के बराबर है। इसकी वजह ये है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने लिटन को केवल 4 मई तक के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी किया था। आइये इस मामले में और अधिक जानते हैं।

बयान

KKR ने बयान जारी कर क्या कहा? 

KKR टीम मैनेजमेंट ने एक बयान जारी कर लिटन के वापस स्वदेश लौटने की खबर साझा की है। बयान में कहा गया, "लिटन दास को तत्काल पारिवारिक चिकित्सा आपात स्थिति के कारण आज (शुक्रवार, 28 अप्रैल) को बांग्लादेश लौटना पड़ा है। इस कठिन समय से निकलने के लिए हमारी शुभकामनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।" बांग्लादेश के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार लिटन अपने IPL करियर में केवल एक ही मैच खेल पाए हैं।

रिपोर्ट

KKR ने लिटन को  50 लाख रुपये में खरीदा था 

KKR ने इस 28 वर्षीय बल्लेबाज को नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदकर दल में शामिल किया था। लिटन को खरीदने का KKR को कोई खास फायदा नहीं मिला। वह इस सीजन में केवल 1 मैच ही खेल पाए और उसमें उन्होंने केवल 4 रन का योगदान दिया। वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैदान में उतरे थे। लिटन के आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करने की संभावना है।

रिपोर्ट

खराब खेल के लिए हुई थी लिटन की आलोचना 

DC के खिलाफ मैच में लिटन की उनके खराब खेल की वजह से आलोचना हुई थी। लिटन उस मैच में ललित यादव और अक्षर पटेल की दो महत्वपूर्ण स्टंपिंग से चूक गए थे, जिससे DC जीत गई थी। KKR फिलहाल 8 मैचों में 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। KKR का अगला मैच नितीश राणा की अगुआई में 29 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में गत विजेता गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ होगा।

रिपोर्ट

कैसी है KKR की पूरी टीम?  

KKR का पूरा दल इस प्रकार है: नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, वैभव अरोरा, लिटन दास, टिम साउथी, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हर्षित राणा, आर्या देसाई।