IPL 2019: यहां जानें किन-किन खिलाड़ियों को टीमों ने किया रिटेन और रिलीज़
आईपीएल के 12वें सीज़न की नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज़ किए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। अगले महीने होने वाली नीलामी से पहले सभी टीम मालिकों ने अपनी-अपनी टीम को मज़बूत बनाने की योजना बना ली है। इसी के चलते इस बार टीम प्रबंधनों ने कई बड़े और अहम फैसले भी लिए। नीलामी से पहले टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ कर इसके संकेत दिये हैं।
दिल्ली डेयरडेविल्स
रिटेन किए गए खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, कगिसो रबाडा, संदीप लामिचाने और ट्रेंट बोल्ट। रिलीज़ किए गए खिलाड़ी- गौतम गंभीर, जेसन रॉय, जूनियर डाला, लियम प्लंकेट, मोहम्मद शमी, सयान घोष, डेनियल क्रिस्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान और नमन ओझा। ट्रेड किए हुए खिलाड़ी- अभिषेक शर्मा, विजय शंकर और शाहबाज नदीम के बदले सनराइजर्स हैदराबाद से शिखर धवन को हासिल किया
कोलकाता नाइट राइडर्स
रिटेन किए गए खिलाड़ी- कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, शुभमन गिल, पियूष चावला, कुलदीप, कृष्णा, शिवम मावी, नीतीश राणा, रिंकू सिंह और कमलेश नागरकोटी। रिलीज़ किए गए खिलाड़ी- मिचेल स्टार्क, जॉनसन, टॉम करन, कैमरन डेलपोर्ट, इशांक जग्गी, विनय कुमार, अपूर्व वानखेडे और जावोन सियरलेस। राजस्थान ने इन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर बाकी सभी को रिटेन किया है। डार्सी शॉर्ट, बेन लॉफलिन, हेनरिक क्लासेन, डेन पैटरसन, जहीर खान, चमीरा, उनादकट, अनुरीत सिंह, अंकित शर्मा और जतिन सक्सेना।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रिटेन किए गए खिलाड़ी- विराट कोहली, डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, कुल्टर नाइल, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, ग्रांडहोम, साउदी, उमेश यादव, नवदीप और खेजरोलिया। रिलीज़ किए गए खिलाड़ी- मैकुलम, कोरी एंडरसन, डी कॉक, क्रिस वोक्स और सरफराज खान। ट्रेड किए हुए खिलाड़ी- मनदीप सिंह के बदले मार्कस स्टोइनिस को किंग्स इलेवन पंजाब से हासिल किया। चेन्नई ने मार्क वुड, कनिष्क सेठ और क्षितिज शर्मा को रिलीज़ कर बाकी सभी खिलाडियों को रिटेन किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद
रिटेन किए गए खिलाड़ी- भुवनेश्वर, दीपक हुड्डा, बसिल थंपी, मनीष पांडे, टी नटराजन, रिकी बुई, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, यूसुफ पठान, बिली स्टैनलेक, डेविड वार्नर, विलियम्सन, राशिद खान, नबी और शाकिब अल हसन। रिलीज़ किए गए खिलाड़ी- सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल, रिद्धिमान साहा, क्रिस जॉर्डन, ब्रैथवेट, एलेक्स हेल्स, बिपुल शर्मा और मेहदी हसन। ट्रेड किए गए खिलाड़ी- शिखर धवन के बदले दिल्ली से सनराइजर्स ने अभिषेक शर्मा, विजय शंकर और शाहबाज नदीम को हासिल किया है।
किंग्स इलेवन पंजाब
रिटेन किए गए खिलाड़ी- के एल राहुल, क्रिस गेल, एंड्रु टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर और रविचंद्रन अश्विन। रिलीज़ किए गए खिलाड़ी- आरोन फिंच, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, युवराज सिंह, बरिंदर सरन, बेन ड्वार्सुईस, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर और मंजूर दार। ट्रेड किए गए खिलाड़ी- मार्कस स्टोइनिस के बदले आरसीबी से मनदीप सिंह को हासिल किया।
मुंबई इंडियंस
रिटेन किए गए खिलाड़ी- रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कडेंय, राहुल चहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्टिंन डी कॉक, एविन लेविस, किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेनेघन, एडम मिलने और जेसन बेहरनडॉर्फ। रिलीज़ किए गए खिलाड़ी- सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, मोहसिन खान, एमडी निद्धेश, शरद लम्बा, तजिंदर सिंह ढिल्लों, जेपी डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्तफिजुर रहमान और अकिला धनंजय।