भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टेस्ट में देखने लायक होगी इन खिलाड़ियों की आपसी लड़ाई
2 अक्टूबर से विजाग में शुरु होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अपनी कमर कस रही हैं। भारत मुकाबले में फेवरेट के रूप में उतरेगा और वे मैच की शुरुआत से ही अपना कंट्रोल बनाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, फाफ डु प्लेसी के अंडर दक्षिण अफ्रीका भी काफी मजबूत टीम है। पहले टेस्ट से पहले हम नजर डाल रहे हैं मुकाबले की अहम बैटल्स पर।
रोहित के लिए मुश्किलें खड़ी करना चाहेंगे फिलेंडर
वार्म-अप मुकाबले में रोहित शर्मा को आउट करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के सीनियर तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर पहले टेस्ट में भी रोहित के लिए मुश्किलें पैदा करने की कोशिश करेंगे। रोहित एक ओपनर के तौर पर अपना पहले टेस्ट खेलने जा रहे हैं और उनको कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। फिलेंडर गेंद के साथ अच्छी कलाकारी कर सकते हैं और वह रोहित के कमजोर क्षेत्र को टार्गेट करना चाहेंगे।
पुजारा को टार्गेट करेंगे रबाडा
चेतेश्वर पुजारा को कगीसो रबाडा के खिलाफ बल्लेबाजी करने में परेशानी हो सकती है और खास तौर से नई गेंद के सामने वह मुश्किल में पड़ सकते हैं। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पुजारा ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर बल्ला लगाने के आदि हैं और रबाडा इसी चीज को टार्गेट करने की कोशिश करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पुजारा को केमार रोच ने फंसाया था और उनके खिलाफ गेंद को बाहर निकालने की रणनीति अपनाई जाएगी।
रोमांचक होगा फाफ बनाम अश्विन मुकाबला
फाफ स्पिन को अच्छा खेलने वाले बल्लेबाज हैं और मध्यक्रम का पूरा भार उनके ऊपर होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि फाफ किस तरह मध्यक्रम को संभालते हैं। सीनियर क्रिकेटर को चतुराई के साथ खेलना होगा और भारत के प्रीमियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ उनकी बैटल काफी रोमांचक होने वाली है। अश्विन ने काउंटी क्रिकेट में विकेट हासिल किए हैं और वह बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ फाफ की परीक्षा लेंगे।
ईशांत बनाम मार्करम से जीवंत हो सकता है मैच
ईशांत शर्मा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे और अपनी लाइन और लेंथ के साथ वह अफ्रीकी ओपनर एडेन मार्करम की तगड़ी परीक्षा लेंगे। मार्करम ने बोर्ड इलेवन के खिलाफ शतक लगाया था और पहले टेस्ट में वह उसी आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे। अफ्रीकी बल्लेबाज के पास कई बेहतरीन शॉट्स हैं और भारत नहीं चाहेगा कि वह सेटल हो पाएं।