भारत ने 1 बार जीता है टी-20 विश्व कप, देखिए विजेता और मेजबान देशों की सूची
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए 20 टीमों ने क्वालिफाई किया। 3 जून से 30 जून तक खेले जाने वाले टूर्नामेंट 2024 में 55 मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट के लिए 12 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिली। साथ ही 8 टीमों ने क्वालीफायर मुकाबले खेलकर अपना स्थान पक्का किया। वनडे विश्व कप 2023 के बाद अब जिम्बाब्वे टी-20 विश्व कप 2024 में भी जगह नहीं बना सकी है। आइए टी-20 विश्व कप के विजेता और मेजबान देशों के बारे में जानते हैं।
भारत ने पहले ही सीजन में जीता था खिताब
टी-20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई। दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट को भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता। टी-20 विश्व कप 2009- मेजबान इंग्लैंड, विजेता पाकिस्तान टी-20 विश्व कप 2010- मेजबान वेस्टइंडीज, विजेता इंग्लैंड टी-20 विश्व कप 2012- मेजबान श्रीलंका, विजेता वेस्टइंडीज टी-20 विश्व कप 2014- मेजबान बांग्लादेश, विजेता श्रीलंका टी-20 विश्व कप 2016- मेजबान भारत, विजेता वेस्टइंडीज टी-20 विश्व कप 2021- मेजबान UAE ओमान, विजेता ऑस्ट्रेलिया टी-20 विश्व कप 2022- मेजबान ऑस्ट्रेलिया, विजेता इंग्लैंड
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 2-2 बार जीता खिताब
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2-2 बार टी-20 विश्व कप जीता है। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को 1-1 खिताब नसीब हुआ है। टी-20 विश्व कप 2014 के फाइनल में भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टी-20 विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था।