
लियोनल मेसी भारत में खेलेंगे फुटबॉल मैच, जानिए किस शहर में होगा मुकाबला
क्या है खबर?
विश्व के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी अगले साल भारत के दौरे पर आ सकते हैं।
दरअसल, अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक मैच के लिए केरल आएगी।
केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने बुधवार को खुलासा किया कि मेसी सहित अर्जेंटीना की टीम 2025 में एक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी।
ऐसे में यह भारत में मौजूद फुटबॉल प्रशंसको के लिए दिलचस्प खबर है।
बयान
2011 में भी भारत में अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं मेसी
तिरुवनंतपुरम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अब्दुरहीमान ने कहा कि मैच राज्य सरकार की पूर्ण निगरानी में आयोजित किया जाएगा।
खेल मंत्री ने कहा, "इस हाई-प्रोफाइल फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी वित्तीय सहायता राज्य के व्यापारियों द्वारा प्रदान की जाएगी।"
मेसी ने आखिरी बार भारत में 2011 में खेला था। तब उनकी टीम अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने वेनेजुएला के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण मैच में हिस्सा लिया था। वो मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ था।
ट्वीट
केरल के मुख्यमंत्री ने भी दी जानकारी
अर्जेंटीना किस टीम के खिलाफ मैच खेलेगी और मैच की तारीख का भी अभी ऐलान नहीं हुआ है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करके मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना टीम के भारत दौरे की संभावनाओं के बारे में बात की।
विजयन ने अपने ट्वीट में कहा, 'केरल इतिहास बनाने के लिए तैयार है, क्योंकि फीफा विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना की टीम अगले साल केरल का दौरा करने की उम्मीद कर रही है।'